'तो रिश्ता पक्का...' Shraddha Kapoor ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग अटेंड की शादी, फैंस लेने लग गए मजे
पिछले काफी समय से श्रद्धा कपूर का नाम तू झूठी मैं मक्कार के स्क्रीन राइटर राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। अक्सर इनकी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अब लेटेस्ट में इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में एक शादी में शामिल हुए हैं। फैंस सवाल पूछ रहे कि आप शादी कब करेंगे?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले काफी समय से अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी को लेकर चर्चा में हैं। बी टाउन की गलियों में ये चर्चा आम है कि एक्ट्रेस राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
साथ में दिखे श्रद्धा और राहुल
अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो राहुल के साथ अहमदाबाद में एक शादी में शामिल हुईं। श्रद्धा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में श्रद्धा और राहुल साथ में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग Shraddha Kapoor ने ट्विनिंग करते हुए शेयर की फोटो, डेटिंग की अफवाहों पर लगाई मुहर?
फैंस ने किये मजेदार कमेंट
इस दौरान श्रद्धा बैकलेस गाउन में नजर आईं। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया। वहीं राहुल व्हाइट सूट में काफी कमाल के लगे। अब फैंस के बीच ये जानने की दिलचस्पी है कि दोनों कब शादी कर रहे हैं। एक फैन ने कहा- तो हम आप दोनों का भी रिश्ता पक्का ही समझें?
श्रद्धा ने शेयर कीं कई सारी तस्वीरें
वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्हें पानी पुरी और कुल्हड़ चाय का आनंद लेते देखा गया। हालांकि उनकी तस्वीरों में राहुल मोदी नहीं दिखाई दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड राहुल ने ही क्लिक की हैं।
कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल मोदी लव फिल्म्स से जुड़े स्क्रीन राइटर हैं। वह कुछ समय से इंडस्ट्री में हैं और उन्होंने 2023 की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को मिलकर लिखा था। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर नजर आए थे। फिल्म की रिलीज के बाद श्रद्धा और राहुल की डेटिंग की अफवाहें सुर्खियां बनने लगीं। राहुल ने लव रंजन की अन्य फिल्मों में भी काम किया है। इनमें लव के साथ कार्तिक की अधिकांश हिट फिल्में शामिल हैं जिनका नाम प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।