Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के गाने 'मुझसे शादी करोगी' पर Shraddha Kapoor ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:51 PM (IST)

    Shraddha Kapoor Dance Video एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने एक करीबी की शादी का काफी एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं ।

    Hero Image
    श्रद्धा कपूर का डांस (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shraddha Kapoor Dance Video: 'स्त्री' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)  ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा। फिल्म 'आशिकी 2' ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने श्रद्धा के करियर को रफ्तार दी।

    इन दिनों एक्ट्रेस अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपने एक करीबी की शादी का काफी एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Stree फिल्म की शूटिंग के दौरान हॉन्टेड किले में हुई थी ऐसी घटना, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    श्रद्धा कपूर का डांस

    इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हेयर स्टाइलिस्ट निकिता मेनन की शादी को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने निकिता के प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक हर फंक्शन में शामिल हुई। एक्टेस का वीडियो डांस वीडियो सामने आया है,जिसमें वह डीजे पर दोस्तों के साथ सलमान खान के गाने 'मुझसे शादी करोगी' पर दोस्तों के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर के फ्लावर लंहगा पहना हुआ है।

    हाथों पर लगवाई मेहंदी

    वीडियो के अलावा एक्ट्रेस की फोटो भी वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने हाथ पर लगी मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही है। श्रद्धा कपूर के इस अंदाज ने सभी को मदहोश कर दिया है। यूजर्स श्रद्धा के इस अवतार को देख उन्हें क्वीन कहते नजर आ रहे हैं।

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

    यह भी पढ़ें- 'बुआ' बनने वाली हैं Shraddha Kapoor, भाभी शजा की गोद भराई सेरेमनी में 'मराठी मुल्गी' बनकर पहुंचीं एक्ट्रेस

    बीते साल एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ फिल्म  'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आई थी।जो पर्दे पर हिट साबित हुई।अब एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्मों 'स्त्री 2' और 'चंदू चैम्पियन' की शूटिंग में बिजी हैं।  अमर कौशिक के निर्देशन में बनी और दिनेश विजन द्वारा निर्मित 'स्त्री 2' की कहानी एक महिला भूत के इर्द-गिर्द केंद्रित थी, जो हर साल एक धार्मिक उत्सव के दौरान चंदेरी को चार दिनों तक परेशान करती है।