Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddha Kapoor के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, नई फीस जानकर खुली रह जाएंगी आंखे

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:52 PM (IST)

    साल 2024 में रिलीज हुई स्त्री 2 के जरिए श्रद्धा कपूर के हाथ जबरदस्त सफलता लगी। दुनियाभर में उनकी फिल्म ने 857 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अब श्रद्धा एक फिल्म के लिए एकता कपूर के साथ बातचीत कर रही हैं। इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने मुंहमांगी रकम के साथ-साथ प्रॉफिट शेयर की भी डिमांड की है।

    Hero Image
    श्रद्धा कपूर और एकता कपूर साथ आएंगे नजर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी पिछली फिल्म स्त्री 2 काफी हिट रही और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। उनके अलावा, फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले राजकुमार राव को भी हर तरफ से सराहना मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी फीस चार्ज करेंगी श्रद्धा?

    इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि राजकुमार ने फिल्म की सफलता के बाद अपनी फीस में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। अब, एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि श्रद्धा कपूर ने भी अपनी फीस में इजाफा किया है। श्रद्धा ने एकता कपूर के साथ एक फिल्म पर काम कर रही हैं और इसके लिए वो 17 करोड़ रुपये चार्ज करने वाली हैं।

    यह भी पढ़ें: 'डर लग रहा...' Shraddha Kapoor ने अमर कौशिक के चुड़ैल कमेंट पर किया रिएक्ट, 'स्त्री' डायरेक्टर ने मांगी माफी

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा कपूर राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित आगामी हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर के लिए एकता कपूर के साथ बातचीत कर रही हैं। फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी।

    इन अभिनेत्रियों को एक्ट्रेस ने छोड़ा पीछे

    रिपोर्ट के अनुसार,"यह श्रद्धा कपूर द्वारा प्राप्त की गई सबसे अधिक फीस में से एक है, साथ ही आज के समय में हिंदी में एक फीमेल लीड के लिए यह सबसे अधिक पे चेक में से एक है। एकता कपूर श्रद्धा को साइन करने के लिए 17 करोड़ रुपये खर्च करने से ज्यादा खुश थीं।" इस बढ़ोत्तरी के साथ श्रद्धा कपूर आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी से ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ गई हैं। अब वह सिर्फ दीपिका पादुकोण से पीछे हैं।

    राजकुमार राव ने भी बढ़ाई फीस

    इससे पहले राजकुमार राव ने स्त्री 2 की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा, "मैं हर दिन अलग-अलग आंकड़े पढ़ता हूं। मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं कि अपने निर्माताओं पर बोझ डालूं। अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सफलता और इसके साथ मिलने वाला पैसा उनके मूल उद्देश्य को नहीं बदलता है।"

    यह भी पढ़ें: Stree 2 के डायरेक्टर ने चुनी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस, Alia Bhatt या Deepika Padukone?