Emraan Hashmi के लिए आसान नहीं रही डेब्यू की राह, 21 साल पहले महेश भट्ट ने दे डाली थी ये वॉर्निंग
इमरान हाशमी हिंदी सिनेमा के मंजे हुए कलाकारों में से एक हैं। आने वाले समय में वेब सीरीज शो टाइम (Show Time) में वह अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया कि पहली फिल्म के लिए उनके लिए राह आसान नहीं थी और फिल्ममेकर महेश भट्ट ने बड़ी चेतावनी दे दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर 3 में विलेन आतिश रहमान के किरदार में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले इमरान हाशमी इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज शो टाइम (Show Time) को लेकर चर्चा में हैं। मौजूदा समय में वह इस सीरीज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, इस दौरान उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने डेब्यू को लेकर खुलकर बात की है।
इमरान हाशमी का मानना है कि उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री की राह आसान नहीं थी और फिल्ममेकर महेश भट्ट ने पहली ही फिल्म में उन्हें बड़ी चेतावनी दे डाली थी। आइए जानते हैं कि महेश ने इमरान से ऐसा क्या कहा।
डेब्यू पर महेश भट्ट ने कही ये बात
शो टाइम वेब सीरीज प्रमोशन को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में इमरान हाशमी ने इंडियन एक्प्रेस को एक खास इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे डेब्यू को लेकर सवाल पूछा गया। 21 साल पहले साल 2003 में इमरान बतौर कलाकार विक्रम भट्ट की क्राइम थ्रिलर फिल्म फुटपाथ से हिंदी सिनेमा में पर्दापण किया।
चूंकि विक्रम भट्ट फिल्म के डायरेक्टर थे तो भट्ट फैमिली का इस मूवी की मेकिंग में हस्तक्षेप था और दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट फुटपाथ को लेकर काफी सीरियल थे। इमरान हाशमी ने अपने बयान में कहा है- पहली ही फिल्म में मुझे महेश भट्ट की तरफ से सलाह मान ले या फिर वॉर्निंग दे दी गई थी, जिसमें ये साफ संदेश था कि अगर मैं पहले शॉट्स या फिर उसके बाद के शॉट्स में शूटिंग के वक्त अच्छा नहीं लगा तो वह मुझे इस फिल्म से बाहर निकाल देंगे।
हालांकि मैंने उनकी इस बात को सलाह के तौर पर लिया और लगन के साथ शॉट्स दिया। आज भी हमेशा अपने शॉट्स ईमानदारी के साथ देता हूं। बता दें फिल्म फुटपाथ में रघु श्रीवास्तव के रोल में कमाल के अभिनय से इमरान हाशमी ने हर किसी को इंप्रेस किया।
जल्द रिलीज होगी इमरान की वेब सीरीज
सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 के बाद इमरान हाशमी जल्द ही वेब सीरीज शोटाइम में नजर आने वाले हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 मार्च ने एक्टर की ये सीरीज ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।