नई दिल्ली, जेएनएन। रमेश शिप्पी की 1975 में आई फिल्म शोले को भला कोई कैसे भूल सकता है। यह एक ऐसी फिल्म थी, जिसके सिर्फ लीड एक्टर्स ही नहीं बल्कि सपोर्टिंग कास्ट ने भी अपनी छाप छोड़ी और हमेशा के लिए अमर हो गए। इनमें से एक था सांभा का किरदार, जो फिल्म में थोड़ी देर के लिए नजर आया था, लेकिन ये न होते तो इनके बिना फिल्म अधूरी रह जाती। शोले में सांभा का किरदार मैक मोहन ने निभाया था। मैक की तरह ही उनकी बेटी भी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी पॉप्यूलर हैं।
अभिनेता मैक मोहन की दो बेटियां हैं, एक का नाम मंजरी माकिजानी है तो वहीं, दूसरी का नाम विनती माकिजानी हैं। मैक मोहन की छोटी बेटी विनती दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और काफी स्टाइलिश भी हैं, जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में आती रहती हैं। यहां देखें तस्वीरें,
View this post on Instagram
पिता की तरह दोनों बेटियों ने एक्टिंग की राह पर न चलकर फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाया है और अब तक कई अवॉर्ड विनिंग फिल्म्स बना चुकी हैं।
View this post on Instagram
साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर दोनों बहनों ने मिलकर स्केटबोर्डिंग पर आधारित फिल्म 'स्केटर गर्ल' बनाई थी। इसका निर्देशन मंजरी ने किया है जबकि उनकी बहन विनती ने इसे प्रोड्यूस किया है।
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस विनती फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म माय नेम इज खान और द नेक्स्ट बिग थिंग यू ईट में काम करने के लिए जानी जाती हैं।
View this post on Instagram
वहीं, मंजरी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। उन्होंने विशाल भारद्वाज और अयान मुखर्जी को भी असिस्ट किया है।
View this post on Instagram
मंजरी ने क्रिस्टोफर नोलन जैसे प्रख्यात हॉलीवुड के निर्देशकों को भी असिस्ट किया है। हालीवुड फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' के एक हिस्से की शूटिंग भारत में हुई थी, इस दौरान मंजरी असिस्टेंट डायरेक्टर थी। मंजरी ने 2018-19 में अपनी पहली फीचर फिल्म डायरेक्ट की थी।
View this post on Instagram
a