Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र का बड़ा खुलासा, आनंद फिल्म ना मिलने पर शराब पीकर डायरेक्टर को किया था ऐसे परेशान

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 05:48 PM (IST)

    दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने खुसाला किया है कि 1971 में आई फिल्म आनंद में पहले वो काम करने वाले थेबाद में काम ना मिलने पर उन्होंने शराब पीकर डायरेक्टर को ...और पढ़ें

    Hero Image
    धर्मेंद्र का बड़ा खुलासा, आनंद फिल्म ना मिलने पर शराब पीकर डायरेक्टर को किया था ऐसे परेशान

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए फिल्म की स्टार कास्ट संग डायरेक्टर सनी देओल और प्रोड्यूसर धर्मेंद्र द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। इस मंच पर कपिल से बात करते हुए धर्मेंद्र ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म 'आनंद' में काम ना मिलने के कारण उन्होने फिल्म डायरेक्टर को नशे की हालत में रात भर परेशान किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में बताचीत के दौरान कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र से उनकी फिल्मों के बारें में सवाल करते हुए पूछा कि क्या ये सही है, 'जब फिल्म 'चुपके चपके' में आपने ड्राइवर का रोल किया, तब ये बात सही है कि आपको स्टोरी नहीं पता थी, आप सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर चले गए थे'। इस पर धर्मेंद्र ने बताया 'ऋषि दा हमे आउटलाइन सुना देते थे, पता चल जाता था क्या होगा आगे'।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 13' में राखी सावंत लगाएंगी ठुमके, गाने के बोल हैं छप्पन छुरी

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kappu Sharma ke sawaal aur India ke fauladi family ke anokhe jawaab! Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein iss Sat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @banijayasia @archanapuransingh @aapkadharam @imkarandeol @iamsunnydeol

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    आगे धर्मेद्र ने बताया 'एक कहानी उन्होने (ऋषिकेश मुखर्जी) सुनाई थी, फ्लाइट में आते हुए, बंगले जाते हुए, ये कर रहे हैं धर्म, ये करेंगें वो करेंगे, लेकिन फिर पता लगा कि वो फिल्म शुरु हो गई राजेश के साथ, मैं थोड़ी टिकाता हूं ना (पीता हूं), सारी रात मैने ऋषि दा को सोने नहीं दिया'।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Friends, I have gone through each and every comment from you all, what a joy to a grandfather. Love you all for your good wishes. Jeete raho 👋

    A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

    धर्मेंद्र काफी मजेदार एक्टिंग करते हुए पंजाबी भाषा में बताते हैं 'उन्होने ऋषि दा को कॉ़ल किया और कहा, मुझे रोल नहीं दिया आपने, ये कहानी मुझे सुनाई थी, ये कहां चले गए'। डायरेक्टर उनसे लगातार विनती कर रहे थे कि सो जा धर्म, लेकिन धर्मेंद्र उन्हे लगातार कॉल करके पूछ रहे थे कि मेरा रोल उसे क्यों दिया।

    आपको बता दें कि फिल्म 'आनंद' 1971 में आई थी, इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म उस जमाने की एक बड़ी हिट साबित हुई थी।