Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 13' में राखी सावंत लगाएंगी ठुमके, गाने के बोल हैं छप्पन छुरी

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 11:34 AM (IST)

    एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होने बताया है कि वे अपने गाने पर सलमान खान के साथ बिग बॉस 13 में परफॉर्म करने वाली है ...और पढ़ें

    Hero Image
    सलमान खान के साथ 'बिग बॉस 13' में राखी सावंत लगाएंगी ठुमके, गाने के बोल हैं छप्पन छुरी

    नई दिल्ली,जेएनएन। बॉलीवुड के सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में राखी की एक वीडियो सामने आई है जिसमें उन्होने बताया है कि जल्द ही वे सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नज़र आने वाली हैं। साथ ही राखी का कहना है कि उनके हाल ही में रिलीज़ हुए गाने 'छप्पन छुरी' में सलमान खान उनके साथ डांस भी करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी सावंत ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे कह रही हैं, 'आप सबके लिए एक गुड न्यूज है, थैंक्यू सलमान खान, मैं अपना सॉन्ग छप्पन छुरी से बिग बॉस में ऑपनिंग परफॉर्मेंस देने वाली हूं, इससे बढ़कर कोई और न्यूज़ हो ही नहीं सकती मेरे लिए'।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

    यह भी पढ़ें:  Viral Video: बारिश में साइकिल पर निकले सलमान ख़ान तो फ़ैंस ने लिये मज़े, बोले- चालान से बच गये भाई!

    आगे राखी कहती हैं, 'थैंक्यू सलमान, कलर्स टीवी, बिग बॉस मुझे सपोर्ट करने के लिए, पिछले कितने सीज़न में मैने सलमान खान के साथ परफॉर्म किया है, मैने आज ही सलमान खान और कलर्स टीवी को मैसेज किया और वो मान गए हैं। मैं जल्द ही अपनी प्रैक्टिस शुरु करुंगी, और सलमान के साथ अपने गाने छप्पन छुरी पर परफॉर्म करुंगी, अब मेरे गाने को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता'।

    राखी हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहने के लिए नए नए पैतरे आजमाती रहती हैं, इनकी इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये तो बिग बॉस की ऑपनिंग सेरेमनी देखने के बाद ही साफ होने वाला है।

    28 जुलाई को राखी ने मेरियट होटल में गुपचुप शादी कर ली थी जिसके बाद से ही वे लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई हैं। राखी ने अपने पति का नाम रितेश बताया है और साथ ही बताया है कि वे एक एनआरआई हैं और डोनाल्ड ट्रंप का काम मैनेज करते हैं। तब से राखी हर इवेंट में मांग में सिंदूर लगाए ही नज़र आ रही हैं।