Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 साल की मेड से दुष्कर्म के आरोप ने बर्बाद किया Shiney Ahuja का करियर, अब यहां रहकर कर रहे गुजारा

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 04:35 PM (IST)

    क्यों आजकल नींद कम ख्वाब ज्यादा है... मोहित सूरी की वो लम्हे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ रोमांस करने वाले शाइनी आहूजा को फेमस होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा था। लेकिन जितनी जल्दी पॉपुलैरिटी उनके पास आई उतनी ही जल्दी उनसे दूर भी चली गई। दुष्कर्म के आरोप में सजा काट चुके शाइनी से बॉलीवुड ने जल्द किनारा कर लिया। जानें अब एक्टर कहां रह रहे हैं।

    Hero Image
    एक्टर शाइनी आहूजा. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'गैंगस्टर', 'वो लम्हे' जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल करने वाले शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को इंडस्ट्री से गायब होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जिन चकाचौंध की दुनिया की बदौलत उन्होंने शोहरत हासिल की, ग्लैमर से भरी उसी दुनिया ने उन्हें तब नकार दिया, जब उन पर अपनी नौकरानी से दुष्कर्म के आरोप लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं शाइनी

    करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले शाइनी आहूजा को अभी फेम मिला ही था कि उनकी लाइफ ने ड्रामेटिक टर्न लिया। शाइनी आर्मी बैकग्राउंड से आते हैं। उनके पिता इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट रहे हैं। इससे एक बात तो तय है कि उनकी अपब्रिंगिंग एक डिसिप्लिन्ड और सख्त माहौल में हुई होगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 में नजर आ सकते हैं शाइनी आहूजा, दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काटने के बाद करियर पर लग गया था विराम

    दुष्कर्म के आरोप से हुई थी छीछालेदर

    'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले शाइनी जेल जाने से पहले कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा थे। उन्होंने 'भूल भुलैया', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वो लम्हे' सहित कई फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता। लेकिन उनका स्टारडम तब चकनाचूर हो गया, जब 2009 में उन पर 19 साल की मेड का दुष्कर्म करने का आरोप लगा। 

    कहां हैं शाइनी आहूजा?

    जिस वक्त शाइनी पर यह गंभीर आरोप लगा था, वह इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार बन चुके थे। ऐसे में उन पर लगे इस बदनामी के दाग का फैंस को यकीन नहीं हुआ। मगर जब कोर्ट में साबित हुआ, तो 2011 में शाइनी को सात साल की सजा सुना दी गई। साथ ही तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। शाइनी आहूजा आखिरी बार पर्दे पर 'वेलकम बैक' में नजर आए थे। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बरी होने के बाद शाइनी अब सिनेमा की दुनिया से दूर फिलीपींस में हैं।

    यह भी पढ़ें: Bollywood On Condom:रणवीर सिंह और सनी लियोनी के बाद विजय देवरकोंड़ा भी है कंडोम को एंडोर्स करने को तैयार