Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 में नजर आ सकते हैं शाइनी आहूजा, दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काटने के बाद करियर पर लग गया था विराम

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jun 2022 01:23 PM (IST)

    बिग बॉस 16 का बज बनना शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने शो के लिए विवादित एक्टर्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। मेकर्स द्वारा अप्रोच की जाने वाली लिस्ट में शाइनी आहूजा का नाम भी जुड़ गया है।

    Hero Image
    bigg boss 16 makers approched shiney ahuja for salman khan reality show know details. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के 15 सफल सीजंस के बाद अब मेकर्स एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है और बिग बॉस के अगले सीजन यानी कि सीजन 16 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिग बॉस के 16वें सीजन को लेकर पिछले काफी समय से बज बन रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो अपने नए सीजन के लिए मेकर्स ने विवादित सेलेब्स को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच करना भी शुरू कर दिया । ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने हाल ही में सलमान खान के इस विवादित शो का हिस्सा बनने के लिए एक्टर शाइनी आहूजा को भी अप्रोच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाइनी आहूजा को मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार हैं मेकर्स

    बिग बॉस 13 के बाद मेकर्स को इस विवादित शो में बड़े-बड़े सेलेब्स को लेने का भी कोई फायदा नहीं मिला, क्योंकि टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए शो को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, यही वजह है कि मेकर्स अब इस सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए विवादित से विवादित कंटेस्टेंट को शो में लेना चाहते हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो यही वजह है कि शो के मेकर्स शाइनी आहूजा को 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि मेकर्स शो में शाइनी आहूजा को लाने के लिए मुंहमांगी रकम देने के लिए भी तैयार हैं। हालांकि अब तक मेकर्स और शाइनी के बीच बात चल रही है और ये फाइनल नहीं हुआ है कि वह शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shiney Ahuja (@shineyahuja)

    साल 2009 में नौकरानी ने दुष्कर्म करने का लगाया था आरो

    शाइनी आहूजा तब खबरों में आए थे, जब साल 2009 में उनकी नौकरानी ने एक्टर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे। नौकरानी के आरोपों के बाद शाइनी आहूजा को दो साल बाद सात साल की सजा सुनाई गई। हालांकि शाइनी आहूजा ने हाई कोर्ट में अपील की और उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया। नौकरानी के आरोपों पर अपना पक्ष सामने रखते हुए कहा कि यह दुष्कर्म नहीं था दोनों की रजामंदी से हुआ था। शाइनी आहूजा के इस बयान के बाद उनकी नौकरानी अपनी बातों से तो पलट गई, लेकिन इस घटना के बाद एक्टर के करियर पर काफी असर पड़ा और उन्हें प्रोजेक्ट्स मिलने बंद हो गए। शाइनी आहूजा के लिए बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट करना अपने करियर को दोबारा से ट्रैक पर लाने का एक बड़ा मौका साबित हो सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shiney Ahuja (@shineyahuja)

    इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं शाइनी आहूजा

    शाइनी आहूजा ने साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी भी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद वह करम, सिंस, गैंग्स्टर, फना, वो लम्हें, लाइफ इन अ मेट्रो जैसी फिल्मों में नजर आए। शाइनी आहूजा अंतिम बार परदे पर फिल्म 'वेलकम बैक' में नजर आए थे।