Shilpi Raj का सावन स्पेशल सॉन्ग रिलीज होते ही हुआ वायरल, फैंस को पसंद आई गाने की थीम
भोजपुरी सिनेमा में टैलेंटेड सितारों की कमी नहीं है। यहां पवन सिंह रितेश पांडेय जैसे एक से बढ़कर एक सितारे मौजदू हैं जिन्होंने इस सावन के महीने में कई गाने रिलीज किए। इसी कड़ी में शिल्पी राज अपना गाना लेकर आ गई हैं जिसमें क्रिएटिविटी का अलग ही लेवल नजर आ रहा है। यह गाना रिलीज होने के साथ ही लोगों का पसंदीदा बन गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। भोलेबाबा को समर्पित सावन का महीना अब समाप्त होने वाला है। दो महीने तक चले इस महीने में भोजपुरी सिनेमा से एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किए गए, जिसे फैंस ने अब तक भरपूर प्यार दिया है। इसी कड़ी में शिल्पी राज एक और सावन स्पेशल सॉन्ग लेकर आ गई हैं। इस गाने का नाम है 'गउरा रही हें कुंवार।'
क्या है गाने का थीम?
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की वॉइस सेंसेशन शिल्पी राज का नया गाना 'गउरा रहीहें कुंवार' रिलीज हो चुका है और लोगों के पसंदीदा सॉन्ग्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस गाने के जरिए शिल्पी राज ने भगवान शिव और मां गौरी के विवाह का एक प्रसंग संगीत में पिरोया है, जिसमें भगवान शिव की भूत बेताल से लैस बारात मां पार्वती के दरवाजे पर खड़ी है। लेकिन माता पार्वती के परिजन कह रहे हैं कि ऐसे वर से अच्छा है कि गौरी यानी पार्वती कुमारी ही रहे।
गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा
''भगवान शिव और मां गौरी के विवाह का यह प्रसंग बेहद दिलचस्प है। यह स्वाभाविक है कि किसी के माता-पिता अपनी बेटी का विवाह अच्छे वर के साथ ही करना चाहेंगे, जो मां गौरी के परिजनों की भी इच्छा थी। इसलिए जब भगवान शिव अपने बारात में भूत बेताल के साथ गांजा भांग पीते आए तो उनकी मां कह रही हैं कि ऐसे वर से तो अच्छा है कि गौरा कुमार ही रह जाए। भोले बाबा की कहानी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, जिसे हमने अपने इस गाने में नए अंदाज में पेश किया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना सबको बेहद पसंद आएगा और इसे भोजपुरी के दर्शक के साथ भगवान भोलेनाथ के भक्त भी खूब सराहेंगे।''
शिल्पी राज की आवाज से सजे इस गाने के लिरिक्स विकास यादव हैं और इसका संगीत दिया है विजय चौहान ने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।