Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने किए Shilpa Shetty को एक दिन में 4 हजार 450 फोन? एक्ट्रेस ने कहा- इसे टॉक्सिक मत बनाओ

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:23 AM (IST)

    शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आ जाती हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगा था। अब इस बीच ही एक्ट्रेस को 4 हजार से ज्यादा फोन करके लोगों ने परेशान कर दिया है। क्या है शिल्पा शेट्टी से जुड़ा ये लेटेस्ट माजरा पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    रेस्तरां बंद होने की खबर पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मी पर्दे पर 2-3 साल में एक बार आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर तो वह आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। 60 करोड़ के फ्रॉड केस के बाद अब हाल ही में खबर आई थी कि शिल्पा शेट्टी एक और बड़े नुकसान में हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपना रेस्तरां बंद करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण शिल्पा शेट्टी की चिंता करने वाले लोग उन्हें लगातार फोन मिला रहे हैं और खबर को कन्फर्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर 'धड़कन' गर्ल ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह अपना रेस्तरां वाकई बंद कर रही हैं या नहीं।

    शिल्पा शेट्टी का बंद हो रहा है बांद्रा का रेस्तरां?

    शिल्पा शेट्टी सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक अच्छी बिजनेसवुमन भी हैं। उनका मुंबई के बांद्रा इलाके में बास्टियन होटल है, जो वहां के फेमस रेस्तरां में से एक है। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज से लेकर VIP लोगों की भीड़ अक्सर देखने को मिलती है। हालांकि, पिछले कुछ समय से खबर थी कि 60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसी शिल्पा शेट्टी का ये रेस्तरां बंद हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- झाड़ू चप्पल से पिटाई... शिल्पा शेट्टी ने बताई अंदर की बात, छोटी बहन Shamita Shetty में पड़ती थी खूब मार

    Photo Credit- Instagram

    इस पूरे मामले पर शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फोन पर बात करते हुए कहती हैं, "मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं..ओके बाय"। शिल्पा आगे कहती हैं, "गाइज 4 हजार 450 कॉल..लेकिन एक बात तो है बास्टियन के लिए ये प्यार मैं महसूस कर सकती हूं, लेकिन इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार। मैं ये सच कह रही हूं कि बास्टियन कही नहीं जा रहा है"।

    रेस्तरां में नई चीजें शामिल कर रही हैं शिल्पा

    शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो में आगे कहा, "मैं कुछ नया और शानदार करने जा रही हूं। अपने रूट्स से जुड़कर अम्माकाई ला रही हूं, जो हमारे बांद्रा बास्टियन और बास्टियन बीच क्लब में प्योर साउथ इंडियन फूड है। मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं कि आप सब कुछ नया ट्राय करो"।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने ये रेस्तरां साल 2016 में शुरू किया था, जो देखते ही देखते मुंबई के सबसे बेस्ट रेस्तरां में से एक बन चुका है। एक्ट्रेस के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों सोनी टीवी पर 'सुपरस्टार डांसर सीजन 5' को जज कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty को मलयालम सिनेमा में काम करने से लगता है डर, ठुकरा दी कईं फिल्में, बोलीं- 'एक दिन...'

    comedy show banner
    comedy show banner