Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty की मां सुनंदा शेट्टी की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने फैंस से की दुआ करने की अपील

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 04:04 PM (IST)

    Shilpa Shetty Mom शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां सुनंदा शेट्टी की सर्जरी हुई है । सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने इमोशनल नोट लिखा । साथ ही साथ उन्होंने फैंस से दुआ करने की भी अपील की है ।

    Hero Image
    Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Mother, Shilpa Shetty And Sunanda Shetty, Shilpa Shetty Mom Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shetty Mom: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी छोटी-बड़ी हर चीज शेयर करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुछ ही देर पहले शिल्मा ने अपनी मां सुनंदा शेट्टी की एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने सभी के दिलों को भर दिया है। दरअसल, सुनंदा की सर्जरी हुई है और इसलिए शिल्पा ने इसके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

    शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, पेरेंट्स को सर्जरी से गुजरता देख किसी भी बच्चे के लिए आसान नहीं होता लेकिन, अगर कुछ है जो मैं अपनी मां से सीखना चाहती हूं तो यह उनकी हिम्मत और उनकी लड़ाई की भावना है। पिछले कुछ दिन उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन मेरे हीरो और मेरे हीरो के हीरो ने दिन बचा लिया। डॉक्टर राजीव भागवत, सर्जरी से पहले उसके दौरान और बाद में मां की इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    नानावटी अस्पताल में हुई सर्जरी

    नानावटी में डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्थन और देखभाल के लिए एक आभारी हृदय से धन्यवाद। कृपया मां को अपनी प्रार्थनाओं में तब तक रखें जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, प्रार्थना चमत्कार करती है।' हालांकि पोस्ट में एक्ट्रेस ने खुलासा नहीं किया है कि उनकी मां की सर्जरी की चीज की हुई है।अभिनेत्री अपनी मां के बेहद करीब हैं। वह अक्सर उनके साथ तस्वीरें साझा करती हैं। 

    एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में

    वर्कफ्रंट की बात करें तो, शिल्पा शेट्टी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म निकम्मा में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ नजर आईं हैं। अब जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में पुलिस का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।