Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shilpa Shetty Kundra के बेटे Viaan Raj Kundra को WWE सुपरस्टार John Cena ने दिया ये खास संदेश

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 03:00 PM (IST)

    Shilpa Shetty Kundra के बेटे Viaan Raj Kundra ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वह John Cena का बहुत बड़ा फैन हैंl

    Shilpa Shetty Kundra के बेटे Viaan Raj Kundra को WWE सुपरस्टार John Cena ने दिया ये खास संदेश

     नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री शिल्पा राज कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के बेटे वियान राज कुंद्रा (Viaan Raj Kundra) को डब्लू डब्लू ई (WWE) फाइटर जॉन सिना (John Cena) ने एक प्यारा संदेश भेजा हैंl इसके बाद वियान राज कुंद्रा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहाl इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने दी हैl गौरतलब है कि हाल ही में शिल्पा राज कुंद्रा ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनका बेटा जॉन सिना का बहुत बड़ा फैन हैंl हाल ही में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें शिल्पा शेट्टी का 6 वर्षीय बेटा जॉन सिना के लिए अपना प्यार व्यक्त कर रहा हैंl एक इंटरव्यू में वियान ने यह कहा था कि वह जॉन सिना का बहुत बड़ा फैन हैंl इसके अलावा उसने जॉन सिना से जुड़ी हुई कई चीजें कर के भी बताई थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    OMG! My son @viaanrajkundra (7 going on 17 😅😂😍) first solo interview expressing his love for #WWE @wweindia and #johncena. I have noooo idea how he knows soooo much 😱!! Thank you #WWEIndia and @JohnCena for making his dream come true with that message.🙏 #ViaanRajKundra was ecstatic 🤗💪🙏🧿 #UCantSeeMe #wrestling #WWEinda #kids #son #pride #gratitude

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

    इसके बाद जॉन सिना को इस बात की जानकारी दी गई और वह वियान के इस बात से बहुत प्रभावित हुएl उन्होंने वियान के लिए एक क्यूट संदेश वीडियो के माध्यम से भी भेजाl जिसे पाकर वियान की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहाl वियान के लिए आए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर शिल्पा शेट्टी ने भी ख़ुशी जाहिर कीlउन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,’हे भगवान! मेरे बेटे वियान ने पहले इंटरव्यू में जॉन सिना और डब्लू डब्लू ई को पसंद करने की बात कही हैंl मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उसे इस बारे में कैसे इतना पता हैl डब्लू डब्लू ई आपका आभार आपके माध्यम से मेरे बेटे का सपना साकार हुआ हैंl'

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor को क्यूट नन्हें फैन्स ने भेजा लेटर, फोटो हुआ वायरल

    वहीं वियान को दिए संदेश में जॉन सिना ने कहा है,’हे वियान, मैं आपका दोस्त जॉन सिना बोल रहा हूंl मैंने आपका वीडियो और मसल देखेंl मुझे अब जिम जाकर और मेहनत करने की आवश्यकता हैंl’ इसके बाद उन्होंने वियान के लिए एक गाना भी गाया हैंl

    comedy show banner
    comedy show banner