Janhvi Kapoor को क्यूट नन्हें फैन्स ने भेजा लेटर, फोटो हुआ वाइरल
Janhvi Kapoor ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा इशान खट्टर की अहम भूमिका थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों मनाली में अपनी अगली फिल्म रूही आफजा की शूटिंग में व्यस्त हैंl जान्हवी कपूर को एक नन्ही फैन ने विशेष उपहार दिया हैंl जब स्थानीय बच्चों को इस बात का पता चला कि फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर यहां शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने उसने मिलने की चाहत व्यक्त करते हुए होटल रूम के बाहर एक क्यूट नोट लगा दियाl
जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैl जान्हवी कपूर के होटल के बाहर लिखा था,’रूही आफजा, जाह्नवी मैम, हम आपसे बहुत जल्द मिलना चाहते हैंl हम आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैंl हम सभी बच्चे आपसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैंl’
View this post on Instagram
इसके बाद इसके नीचे बहुत सारे बच्चों के नाम लिखे गए हैंl गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म रूही आफजा का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं और यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैl इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा की अहम भूमिका हैंl
View this post on Instagram
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की दोहरी भूमिका हैंl जाह्नवी की भूमिकाओं का नाम रूही और अफसाना हैंl एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने माना था कि वह फिल्म की स्टारकास्ट से बहुत खुश और प्रभावित हैंl
यह भी पढ़ें: Rani Chatterjee ने दिया Nirahua के इस चैलेंज का ऐसे जवाब, देखिए Viral Video
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा इशान खट्टर की अहम भूमिका थीl यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की हिंदी में बनी रीमेक फिल्म थीl जान्हवी कपूर इसके अलावा गुंजन शर्मा नामक फिल्म में नजर आएंगीl यह फिल्म बायोपिक होगीl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।