Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor को क्यूट नन्हें फैन्स ने भेजा लेटर, फोटो हुआ वाइरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jul 2019 02:12 PM (IST)

    Janhvi Kapoor ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा इशान खट्टर की अहम भूमिका थीl

    Janhvi Kapoor को क्यूट नन्हें फैन्स ने भेजा लेटर, फोटो हुआ वाइरल

    नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों मनाली में अपनी अगली फिल्म रूही आफजा की शूटिंग में व्यस्त हैंl जान्हवी कपूर को एक नन्ही फैन ने विशेष उपहार दिया हैंl जब स्थानीय बच्चों को इस बात का पता चला कि फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर यहां शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने उसने मिलने की चाहत व्यक्त करते हुए होटल रूम के बाहर एक क्यूट नोट लगा दियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैl जान्हवी कपूर के होटल के बाहर लिखा था,’रूही आफजा, जाह्नवी मैम, हम आपसे बहुत जल्द मिलना चाहते हैंl हम आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैंl हम सभी बच्चे आपसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैंl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    This letter is for @janhvikapoor from her little fans in Manali. #janhvikapoor #janhvikapoor06 #janhvikapoor7

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor06) on

    इसके बाद इसके नीचे बहुत सारे बच्चों के नाम लिखे गए हैंl गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म रूही आफजा का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं और यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म हैl इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा की अहम भूमिका हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Peaches and cream 🍦

    A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

    इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की दोहरी भूमिका हैंl जाह्नवी की भूमिकाओं का नाम रूही और अफसाना हैंl एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने माना था कि वह फिल्म की स्टारकास्ट से बहुत खुश और प्रभावित हैंl

    यह भी पढ़ें: Rani Chatterjee ने दिया Nirahua के इस चैलेंज का ऐसे जवाब, देखिए Viral Video

    गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा इशान खट्टर की अहम भूमिका थीl यह फिल्म मराठी फिल्म सैराट की हिंदी में बनी रीमेक फिल्म थीl जान्हवी कपूर इसके अलावा गुंजन शर्मा नामक फिल्म में नजर आएंगीl यह फिल्म बायोपिक होगीl

    comedy show banner
    comedy show banner