पेरिस कुट्योर फैशन शो में Janhvi Kapoor को चीयर करते नजर आए शिखर पहाड़िया, तस्वीर हुई वायरल
एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों पेरिस में हैं । जहां वो फैशन शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना। इस शो की खास बात यह भी रही थी । एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड शिखर भी वहां मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर शिखर पहाड़िया की फोटो वायरल हो रही है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आई थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्टर राजकुमार राव के साथ देखने को मिली थी। ये स्टार कास्ट दूसरी बार पर्दे पर नजर आई थी, लेकिन इस बार दर्शकों को ये जोड़ी कुछ रास नहीं आई।
फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब एक्ट्रेस एक खास वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने पेरिस में रैम्प वॉक किया है, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड शिखर भी नजर आए।
गर्लफ्रेंड को चीयर करते दिखें
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शिखर गर्लफ्रेंड के हर सुख-दुख में उनके साथ होते हैं। इस स्पेशनल मौके पर भी वह पेरिस में फैशन शो के दौरान नजर आए। जैसे ही रैंप पर जहान्वी कपूर की एंट्री हुई शिखर के चेहरे पर बड़ी -सी स्माइल देखने को मिली। फोटो में देख सकते हैं शिखर कुर्ती पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग बिताया 'बेस्ट वीकेंड', हाथ में हाथ डाले इटली की सड़कों पर निकला कपल
लुक्स से जाह्नवी ने जीता फैंस का दिल
जाह्नवी ने इवेंट में ब्लू मरमेड स्टाइल वाले गाउन में नजर आई थी, जिसमें एक बस्टियर के साथ लॉन्ग ट्रेन थी और इसके साथ उन्होंने एम्बेलिश्ड शोल्डर लेस टॉप पेयर किया था। इस लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
इटली में भी एक साथ थे जाह्नवी और शिखर
बीते दिनों ये कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बना था। ये दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन क्रूज पर हुआ था। जो इटली से शुरू होकर फ्रांस के कान्स शहर में खत्म हुआ था। ऐसे में इस कपल ने एक साथ खूब टाइम स्पेंड किया और अब तस्वीरें भी साझा की थी।
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द 'आरसी 16' और 'देवरा' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में भी वह वरुण धवन के साथ अभिनय करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।