Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shekhar Kapur बोले ‘भारत में मैं शरणार्थी की तरह, बुद्धिजीवी सांप की तरह’ Javed Akhtar ने ऐसे किया रिएक्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jul 2019 06:51 AM (IST)

    Shekhar Kapur और Javed Akhtar दो अलग-अलग विचारधाराओं का समर्थन करते हैंl

    Shekhar Kapur बोले ‘भारत में मैं शरणार्थी की तरह, बुद्धिजीवी सांप की तरह’ Javed Akhtar ने ऐसे किया रिएक्ट

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई हैंl फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए लिखा कि वह आज भी भारत में बुद्धिजीवियों के कारण शरणार्थी के तौर पर जीवन जी रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उन्होंने बुद्धिजीवियों को सांप कहा हैंl इसके बाद जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर ही उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उन्हें मनोचिकित्सक को दिखाने की बात कही हैंl

    फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए लिखा, ‘भारत के विभाजन के समय जीवन एक शरणार्थी के तौर पर शुरू हुआl माता-पिता ने मेरा जीवन बनाने के लिए सब कुछ अर्पण कर दियाl मैं ‘बुद्धिजीवी वर्ग’ से सदा डरता रहाl बुद्धिजीवी वर्ग ने मुझे सदा अधूरा और छोटा महसूस करवाया और जब मेरी फिल्म चल पड़ी तो वहीं लोग मेरी सराहना करने लगेl मैं आज भी बुद्धिजीवी वर्ग से डरता हूंl बुद्धिजीवी वर्ग की सराहना सांप के दंश के समान होती है और मैं आज भी एक शरणार्थी हूंl’

    इस पर जावेद अख्तर ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘आप अपने आप को ही कांट्राडिक्ट कर रहे हैंl वह कौन से बुद्धिजीवी हैं जिन्होंने आपकी सराहना की जिनकी सराहना में आपको सांप के दंश के समान लगती है? श्याम बेनेगल? अदूर गोपालकृष्णन? रामचंद्र गुहा? वाकई शेखर साहब आपकी तबियत ठीक नहीं हैl आपको सहायता की जरूरत हैl एक अच्छे मनोचिकित्सक से मिलने में कोई बुराई नहीं हैl’

    जावेद अख्तर ने आगे लिखा है, ‘शरणार्थी का क्या मतलब है? क्या आप आज भी भारत में एक बाहरी के तौर पर रह रहे हैं? क्या आपको यह अपनी धरती नहीं लगती? अगर आप भारत में अभी शरणार्थी है तो आपको कहां पर रहना है पाकिस्तान में? यह मेलोड्रामा बंद करिए आप गरीब अमीर है लेकिन अकेले व्यक्ति हैंl’

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने अब दिखाया ‘Baby Love’ तस्वीर हुईं वायरल

    गौरतलब है कि शेखर कपूर और जावेद अख्तर दो अलग-अलग विचारधाराओं का समर्थन करते हैंl शेखर कपूर अपने मन की बात कह रहे थे और जावेद अख्तर अपने मन कीl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप