Priyanka Chopra ने अब दिखाया ‘Baby Love’ तस्वीर हुईं वायरल
Priyanka Chopra हाल ही में मियामी में स्पॉट की गई थीl जहां पर वह पति Nick Jonas के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मियामी वेकेशन के बाद अब अपने नेफ्यू एडीन के साथ एक फोटो शेयर की हैl इस फोटो में क्यूट एडीन के साथ वह सोते हुए नजर आ रही हैl
इसमें उन्हें अपने स्टाइलिश दिव्य ज्योति के साथ क्यूट नेफ्यू एडीन को बीच में लेकर सोते हुए देखा जा सकता हैंl
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'द बेस्ट काइंड, एडीन सेंडविच, बेबी लवl’ प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर किए गए इस फोटो को अब तक करीब 10 लाख लोग लाइक कर चुके हैंl यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गया हैl प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मियामी में स्पॉट की गई थीl जहां पर वह निक जोनास के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही थीl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इस मौके पर उनकी एक तस्वीर भी बहुत वायरल हुई थीl जिसमें वह अपनी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनास के साथ सिगरेट पीती हुई नजर आई थीl इस फोटो के लिए उन्हें बहुत ट्रोल भी किया गया थाl मियामी वेकेशन प्रियंका चोपड़ा के जन्मदिन के मौके पर रखा गया थाl जहां पर भारत से उनके कई दोस्त और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी गई थीl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Mahalaxmi Express राहत कार्य: Amitabh Bachchan ने माना Army, NDRF, Navy और Airforce का लोहा
प्रियंका चोपड़ा जल्द फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया हैl प्रियंका चोपड़ा ने जब से निक जोनास से शादी की हैl तब से एक इंटरनेशनल हिरोइन के तौर पर खुद को साबित करने में सफल रही हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।