Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन जीवन के आठवे दशक में भी हैं सबके चहेते

    By Aarti TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 07:37 PM (IST)

    सिने जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम जितना बड़ा है स्वभाव उतना ही विनम्र और विवेकी। 11 अक्टूबर को वे 80 वर्ष के हो जाएंगे। इस आयु में भी वे कर्मक्षे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    अस्सी के ओजस्वी हैं अमिताभ बच्चन इस साल हो जाएंगे 80 साल के

    दीपेश पांडेय

     80 वर्ष की उम्र में भी हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ हमउम्र अभिनेताओं से ही नहीं, बल्कि कई युवा फिल्मी सितारों से भी नाम और काम के मामले में काफी आगे हैं। जहां बाकी सितारों के सेट पर देर से पहुंचने की शिकायतें होती हैं, वहीं बिग बी आज भी समय और अनुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। इतनी उम्र और अनुभव के बावजूद वह नए कलाकारों के साथ रिहर्सल करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाली अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा उनसे हुई पहली मुलाकात के बारे में बताती हैं, ‘मैं वह दिन कभी नहीं भूल सकती। सेट पर पहले दिन मैं उनके पास गई और उन्हें अपना परिचय दिया। कमाल की बात यह है कि उन्होंने भी अपना परिचय दिया तो मैंने कहा कि भला आपको कौन नहीं जानता। उन्होंने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, उससे मेरा पूरा दिन रंगीन हो गया। वह एक शानदार अनुभव था। उसके बाद हमने एक साथ कुछ पंक्तियों का रिहर्सल किया और शूट करने गए। उनके साथ मुझे शूटिंग करते हुए देखकर वहीं सेट पर मौजूद मेरी मां की आंखों में आंसू आ गए थे।’

    कई प्रोजेक्ट कतार में

    बिग बी न सिर्फ समकालीन कलाकारों में सबसे सक्रिय अभिनेता हैं, बल्कि उनके कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। हाल ही में उनकी रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘ऊंचाई’, ‘गणपत: पार्ट वन’, ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘द इंटर्न’ और ‘घूमर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। समाचारों के अनळ्सार, अमिताभ बच्चन एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए पारिश्रमिक लेते हैं। हालांकि, इस राशि में अक्सर उतार-चढ़ाव भी होता रहता है।

    बड़ा हो गया छोटा पर्दा

    वर्ष 2000 में शुरू हुए टेलीविजन गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के पहले सीजन में बिग बी ने इसे प्रस्तळ्त किया था। जिसके बाद बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच की खाई काफी हद तक सिमट गई। आज 22 वर्ष बाद भी वे इस शो को प्रस्तळ्त कर रहे हैं। इस बीच वर्ष 2007 में इस शो के तीसरे सीजन में अभिनेता शाह रुख खान इस शो से बतौर प्रस्तोता जुड़े, लेकिन उस सीजन को बिग बी जैसी लोकप्रियता नहीं मिल पाई थी। वर्ष 2010 में प्रसारित चौथे सीजन में बिग बी दोबारा बतौर प्रस्तोता जुड़े और उसके बाद से वह निरंतर इस शो को प्रस्तळ्त करते आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, इस शो के पहले सीजन में बिग बी ने करीब 25 लाख रुपए प्रति एपिसोड पारिश्रमिक लिया था। सीजन दर सीजन बढ़ते हुए अब 14वें सीजन में उनका पारिश्रमिक प्रति एपिसोड चार से पांच करोड़ रुपए प्रति एपिसोड बताया जा रहा है।

    इंटरनेट मीडिया के शहंशाह

    उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन इंटरनेट मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हस्तियों में से एक हैं। वह नियमित तौर पर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दैनिक गतिविधियां, पुरानी स्मृतियां और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी चीजें भी साझा करते रहते हैं। इंटरनेट मीडिया पर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा उनके फालोअर्स की संख्या से लगाया जा सकता है। फेसबुक पेज पर उनके 3.9 करोड़, ट्विटर पर 4.8 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 3.03 करोड़ फालोवर हैं। इसके अलावा वह नियमित तौर पर अपना ब्लाग भी लिखते हैं। जिसके माध्यम से वह दिनचर्या से जुड़ी बातें प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं।

    ये है ब्रांड अमिताभ

    हिंदी सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा समय से सक्रिय अमिताभ बच्चन आज भी लोगों के लिए सबसे विश्वसनीय कलाकारों में से एक हैं। बुजुर्गों से लेकर युवाओं और बच्चों के बीच भी उनकी लोकप्रियता कायम है। इसीलिए विभिन्न ब्रांड्स भी बिग बी के साथ विज्ञापन करने के लिए आतुर रहते हैं। समाचारों के मुताबिक, बिग बी मौजूदा समय में प्रति विज्ञापन करीब पांच से आठ करोड़ रुपए पारिश्रमिक लेते हैं। वर्तमान में वह अपग्रेड, कल्याण ज्वेलर्स, पार्कर पेन, आईडीएफसी बैंक, डाबर टूथपेस्ट, बीकाजी फूड्स और गुजरात टूरिज्म समेत कई कंपनियों के विज्ञापन करते हैं। इसके अलावा वह स्वच्छ भारत अभियान और पोलियो टीकाकरण के भी ब्रांड अंबेसडर रहे हैं तो वहीं बात जब कोविड महामारी से जूझने के लिए हौसला बढ़ाने की आई तो फोन की घंटी के बजाय सुनाई देती थी ब्रांड बच्चन की विश्वसनीय आवाज। डफ एंड फेल्स सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन रिपोर्ट 2021 के अनुसार, बिग बी की ब्रांड वैल्यू लगभग 441.29 करोड़ रुपए है। इस मामले में सिर्फ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट ही उनसे आगे हैं।

    बंद मुट्ठी से दान

    सिनेमा के साथ-साथ अमिताभ बच्चन सामाजिक सेवा और दान-पुण्य में भी योगदान देते रहते हैं। वह अपने योगदान के बारे में बात करना पसंद नहीं करते, लेकिन पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान मदद के लिए आगे न आने का आरोप लगाए जाने के बाद उन्होंने समाज हितार्थ किए गए अपने कुछ कार्यों का ब्यौरा अपने ब्लाग पर दिया था। इसके अनुसार उन्होंने:

    ’ आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 1,500 से ज्यादा किसानों के ऋण चुकाए।

    ’ सीमा पर बलिदान हुए जवानों के स्वजन, विधवा, बच्चों और आश्रितों की मदद की। पुलवामा हमले में बलिदान हुए जवानों के स्वजन की उनकी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के हाथों मदद की गई।

    ’ साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान देश के करीब चार लाख दिहाड़ी कर्मियों को एक महीने तक मुफ्त खाना उपलब्ध कराया।

    ’ व्यक्तिगत फंड से हजारों फ्रंटलाइन कर्मियों को पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराए।

    ’ व्यक्तिगत खर्च पर 2,800 प्रवासी यात्रियों को मुंबई से उत्तर प्रदेश तक ले जाने के लिए पूरी ट्रेन बुक की।

    ’ रेलयात्रा रुकने पर तीन चार्टर्ड विमानों से 180 प्रवासियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और जम्मू और कश्मीर पहुंचाया गया।

    ’ आक्सीजन की आपूर्ति के लिए पोलैंड से 50 तथा अमेरिका से 150 आक्सीजन कंसंट्रेटर आर्डर किए।

    जन्म पर पिता ने लिखी कविता

    फुल्ल कमल,

    गोद नवल,

    मोद नवल,

    गेह में विनोद नवल।

    बाल नवल,

    लाल नवल,

    दीपक में ज्वाल नवल।

    दूध नवल,

    पूत नवल,

    वंश से विभूति नवल।

    नवल दृश्य,

    नवल दृष्टि,

    जीवन का नव भविष्य,

    जीवन की नवल सृष्टि।

    - हरिवंशराय बच्चन