Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आदिपुरुष' के 'लक्ष्मण' संग Shehnaaz Gill का गाना 'धूप लगदी' OUT, एक्ट्रेस ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 06:56 PM (IST)

    शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी फिल्मों या म्यूजिक वीडियोज से पहले गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेना नहीं भूलती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपना गाना धूप लगदी (Dhup Lagdi Song) की रिलीज के बाद गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। एक्ट्रेस की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। लाल चुनरी ओढ़े एक्ट्रेस भक्ति में डूबी नजर आईं।

    Hero Image
    सनी सिंह के साथ गाने की रिलीज के बाद शहनाज गिल ने लिया बप्पा का आशीर्वाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। बिग बॉस सीजन 13 से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस का नया गाना भी रिलीज हो गया है, जिसमें वह फेमस एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) के साथ नजर आ रही हैं। इस बीच शहनाज बप्पा की भक्ति में डूबी दिखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सनी सिंह के साथ धूप लगदी (Dhup Lagdi) गाना रिलीज होने से पहले शहनाज गिल बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) गईं। एक्ट्रेस ने गाने की सक्सेस के लिए बप्पा से आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी सामने आई है।

    बप्पा की भक्ति में डूबीं शहनाज गिल

    शहनाज गिल ने सोमवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। हाथ में बप्पा की फोटो का फ्रेम लिए माथे पर टीका लगाए शहनाज ने मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दिया। वह लाल चुनरी से सिर ढके हुए थीं। तस्वीर के साथ थैंक यू फॉर कमिंग एक्ट्रेस ने लिखा, "गणपति बप्पा मोरया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

    इस तस्वीर के अपलोड होते ही लोगों ने कमेंट बॉक्स में शहनाज गिल को जमीन से जुड़ी हुई शख्सियत बताया। एक ने लिखा, "फेवरेट एक्ट्रेस। वह जमीन से जुड़ी हुई हैं।" एक यूजर ने कमेंट किया, "दो साल से बप्पा में उनकी भक्ति बढ़ी है। जब से वह लाल बागचा राजा मंदिर गईं, उनकी ग्रोथ में इजाफा हुआ है।" इसके अलावा लोगों ने उन्हें स्वीट बताया।

    यह भी पढ़ें- 'मेरी भी भावनाएं हैं उन्हें ...', आखिर किस बात को लेकर शहनाज गिल को हुई अपने ही फैंस से शिकायत

    सनी सिंह गाना हुआ रिलीज

    शहनाज गिल का गाना धूप लगदी आज रिलीज हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में वह आदिपुरुष फेम अभिनेता सनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं। अभी तक यह गाना 30 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को किसी और ने नहीं बल्कि खुद शहनाज गिल ने ही गाया है। इस गाने के बोल उदार ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर अनिकेत शुक्ला हैं।

    यह भी पढ़ें- Sab First Class: 'चूचा' के साथ Shehnaaz Gill की नई फिल्म का एलान, 'सब फर्स्ट क्लास' की शूटिंग शुरू