Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shefali Shah को नेशनल अवॉर्ड जीतने का नहीं मिला कोई फायदा, कहा- 'कई साल से काम कर रही लेकिन पहचान...'

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 10:05 AM (IST)

    Shefali Shah सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। तीन दशक से सिनेमा पर राज कर रहीं 50 साल की एक्ट्रेस अपने नाम नेशनल अवॉर्ड भी कर चुकी हैं। उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुकीं शेफाली शाह को उस तरह की पॉपुलैरिटी नहीं मिली जैसी उन्हें मिलनी चाहिए थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने सिनेमा में काम करने पर बात की।

    Hero Image
    शेफाली शाह ने मनपसंद काम पर कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     प्रियंका सिंह, मुंबई। कलाकार ने कैसा काम किया है, यह दर्शकों की सराहना से पता चल जाता है | डार्लिंग्स, दिल धड़कने दो फिल्मों की अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) दर्शकों से प्रशंसा चाहती हैं। उनका कहना है कि उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिलना अच्छा लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों से अप्रूल चाहती हैं एक्ट्रेस

    शेफाली शाह कहती हैं, "एक लहर चली थी कि आपको किसी और से परमीशन क्यों चाहिए, आप खुद के लिए काफी हैं। इस बात में दम है, लेकिन मुझे दर्शकों से अप्रूवल चाहिए , जिनसे मैं प्यार करती हूं, उनसे तो सराहना, अप्रूवल सब चाहिए। ये बातें न केवल कलाकार के लिए, बल्कि हर इंसान के लिए मायने रखती हैं। इससे कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    यह भी पढ़ें- Shefali Shah: 'सपने में मिलती है' गाने से परेशान होती हैं शेफाली शाह, जानें क्यों

    क्या शेफाली दूसरी अभिनेत्रियों की तरह अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम करना चाहेंगी?

    इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, "कई साल से मैं काम कर रही हूं, पर पहचान अब मिली है। सत्या फिल्म के लिए मुझे पुरस्कार मिला था। मैंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, लेकिन उससे काम के प्रस्तावों पर असर नहीं पड़ा। जिस तरह का काम मुझे करना है, उम्मीद है कि वह अब मिल सकेगा।"

    Shefali Shah Photo

    शेफाली शाह ने आगे कहा, "जब मेरा अच्छा काम लोगों तक पहुंचेगा, तो उसे देखकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी कास्ट किया जाएगा। मैं दक्षिण भारतीय, मराठी, बंगाली फिल्में भी करना चाहूंगी। एक्टर के लिए लोगों तक पहुंचना जरूरी है। अगर ऐसा होता है तो समझिए मेरा काम हो गया। मैंने अपना काम सही से किया है।"

    टीवी से बॉलीवुड में कमाया नाम

    शेफाली शाह कई फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। 50 साल की शेफाली ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था। वह आरोहण या मानो या ना मानो जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं। उन्हें टीवी शो हसरतें से पॉपुलैरिटी मिली थी। फिर वह मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म सत्या में नजर आईं। वह द लास्ट लियर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें थ्री ऑफ अस (Three Of Us) में देखा गया था। 

    यह भी पढ़ें- जरूरी है खुद की खोज, एक ही छवि में अटके रह जाएंगे तो विकास कैसे होगा- शेफाली शाह