Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अब कभी नहीं बनूंगी Akshay Kumar की ऑनस्क्रीन मां', 'दिल्ली क्राइम' फेम शेफाली शाह ने आखिर क्यों कही ऐसी बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 08:21 PM (IST)

    Netflix की वेब सीरीज Delhi Crime से घर-घर में मशहूर हुईं शेफाली शाह ने प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर आलिया भट्ट और अक्षय कुमार सहित कई बड़े सितारों के साथ काम किया। हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि वह दोबारा अक्षय की ऑनस्क्रीन मां कभी नहीं बनेंगी।

    Hero Image
    दिल्ली क्राइम फेम शेफाली शाह ने अक्षय की मां बनने पर कही ये बात/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स सीरीज दिल्ली क्राइम में अपने अभिनय से हर किसी के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शेफाली शाह बॉलीवुड की मंझी हुई अदाकारा हैं। उन्होंने अब तक जो भी किरदार निभाया है, उसकी सराहना करने से दर्शक बिल्कुल भी पीछे नहीं रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा से लेकर अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे कई ए-लिस्टर्स सितारों के साथ शेफाली शाह काम कर चुकी हैं।

    अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की मां का किरदार ऑन-स्क्रीन दोबारा कभी भी नहीं अदा करेंगी। बहु प्रतिभाशाली एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताते हुए सेट्स पर माहौल को लेकर भी दिल खोलकर बात की।

    मूवी में नहीं करूंगी अक्षय की मां का किरदार अदा- शेफाली शाह

    शेफाली शाह ने हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस से बातचीत के दौरान फिल्म सेट्स पर माहौल को लेकर बातचीत की। उन्होंने एक तरफ जहां ये बताया कि बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा, तो वहीं दूसरी तरफ शेफाली शाह ने ये भी साफ-साफ कहा कि वह दोबारा कभी भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ऑनस्क्रीन मां का रोल नहीं निभाएंगी।एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा,

    "मैं आप लोगों से ये वादा करती हूं कि मैं कभी भी जिंदगी में अक्षय कुमार की मां की भूमिका अदा नहीं करूंगी"।

    आपको बता दें कि साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त: द रेस अगेन टाइम' में अक्षय कुमार की मां और प्रियंका चोपड़ा की सास का किरदार अदा किया था। फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाया था।

    यह भी पढ़ें: Shefali Shah: 'सपने में मिलती है' गाने से परेशान होती हैं शेफाली शाह, जानें क्यों

    सेट्स पर एक जैसा ट्रीटमेंट न मिलने पर कही ये बात- शेफाली शाह

    शेफाली शाह ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते और सेट्स पर एक जैसा ट्रीटमेंट न मिलने पर अपनी राय सामने रखी। उन्होंने कहा, "अगर मैं आपको सच कहूं तो, मुझे कई शानदार लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है और ये मैं इसलिए नहीं कह रही हूं, क्योंकि मैं पॉलिटिकली करेक्ट रहना चाहती हूं, बल्कि मैं दिल से ये बात कह रही हूं।

    मैंने सच में एक निर्देशक और एक ऐसे एक्टर के साथ काम किया है, जोकि बहुत ही जल्द किसी बात पर नाराज हो जाते थे, लेकिन इसके अलावा मैंने ऐसे डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ भी काम किया है, जो एक एक्टर को महज अभिनेता या अभिनेत्री नहीं समझते थे, बल्कि उन्हें अपना सहयोगी मानते थे।

    यह भी पढ़ें: Shefali Shah को जब भरी भीड़ में गलत तरीके से लगाया गया हाथ, छेड़खानी पर छलका 'दिल्ली क्राइम' एक्ट्रेस का दर्द