Sanjay Dutt संग रिश्ते में दूरियों का Shatrughan Sinha को होता है मलाल, बोले- ‘वह हमसे नहीं मिलते’
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) इकलौते ऐसे स्टार हैं जिनके खामोश कहने पर लोग खुश होते हैं। फिल्मी करियर में एक्टर की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की खूब तारीफ होती है। अब उन्होंने संजय दत्त संग अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की है। इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे दोनों के बीच की नाराजगी का अंदाजा लग गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्मों में उम्दा एक्टिंग करने और दमदार डायलॉग बोलने के लिए पसंद किया जाता है। अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न ने हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में अपने पुराने दोस्तों के बारे में खुलकर बात की। हालांकि, चर्चा में उनका संजय दत्त से जुड़ा एक खुलासा आ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है।
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) साथ में काम भी कर चुके हैं और दोनों की दोस्ती के किस्से भी काफी सुनने को मिलते हैं। अब सिन्हा ने बताया कि 'जब संजय जेल में थे, तो हमें उनकी बहुत चिंता थी। हम सभी चाहते थे कि वह जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाए। उस समय बालासाहेब ठाकरे ने संजय दत्त से मिलने में हमारी मदद की थी। इतना ही नहीं, उनकी मदद के कारण भी संजय दत्त की रिहाई हो पाई।'
संजय दत्त जेल से बाहर आने के बाद शत्रुघ्न के घर गए थे
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल से बाहर आने के बाद सबसे पहले उनके घर आए थे। इस बारे में उन्होंने कहा, 'जेल से बाहर आते ही संजय मेरे घर आए और उसके बाद हम सभी राजन लाल के घर मिले।' लेकिन फिर अचानक संजय के साथ शत्रुघ्न के रिश्तों में बदलाव आ गया।
ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt को फिल्म वास्तव की स्क्रिप्ट सुनाने शराब पीकर गए थे Mahesh Manjrekar, एक्टर ने सुना दी थी गालियां
Photo Credit- Instagram
अभिनेता शत्रुघ्न ने खुलासा करते हुए बताया कि 'हमने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अब वह हमसे नहीं मिलते। ऐसा लगता है कि वह पर्सनल लाइफ की किसी समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर बहुत बिजी हो गए हैं।'
संजय दत्त की नहीं आई अभी तक कोई प्रतिक्रिया
शत्रुघ्न सिन्हा की बातों से साफतौर पर पता चलता है कि उनके मन में संजय दत्त को बतौर दोस्त खोने का दर्द है। आमतौर पर ऐसे बयानों के बाद स्टार्स आपस के रिश्तों को सुधार लेते हैं। फिलहाल संजय ने इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। अगर उनका रिएक्शन आता है, तो इस पर संजय का पक्ष भी पता चल पाएगा।
Photo Credit- Instagram
फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग संजय को प्यार से बाबा भी कहते हैं। उन्होंने 40 साल के अपने करियर में एक से बढ़कर एक एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। साल 1981 की फिल्म रॉकी से उन्होंने डेब्यू किया था। 90 के दशक में वह सड़क, साजन और खलनायक जैसी हिट फिल्मों से एक्शन स्टार बन गए। कानूनी लड़ाई के बाद भी उन्होंने हिंदी सिनेमा को हिट फिल्में दी। इसमें वास्तव, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी फिल्मों से दमदार वापसी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।