Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt को फिल्म वास्तव की स्क्रिप्ट सुनाने शराब पीकर गए थे Mahesh Manjrekar, एक्टर ने सुना दी थी गालियां

    हाल ही महेश मांजरेकर ने संजय दत्त के साथ फिल्म दुश्मन के सेट पर पहली मुलाकात के बारे में बात की। निर्देशक ने बताया कि वो संजू बाबा से मिलने शराब पीकर गए थे और फटाफट दिमाग में वास्तव की स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। एक्टर इस फिल्म में उन्हें कास्ट करना चाहते थे। हालांकि वहां जाकर उनके साथ बहुत अजीब बर्ताव हुआ।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    संजय दत्त के पास शराब पीकर गए थे महेश (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'वास्तव' को भारतीय सिनेमा की सबसे पॉवरफुल फिल्मों में से एक माना जाता है। अंडरवर्ल्ड-थीम वाली फिल्मों के गोल्डन युग में रिलीज हुई, यह फिल्म अपनी गंभीर कहानी, संजय दत्त की बेस्ट परफॉर्मेंस और अपने क्लाइमेक्स के लिए आज भी याद की जाती है। महेश आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी से लेकर मराठी फिल्मों में काफी नाम कमाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर गए थे महेश

    इसके अलावा उनका डायरेक्शन भी काफी जबरदस्त था। संजय दत्त के करियर में फिल्म 'वास्तव' का बहुत बड़ा योगदान है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महेश माजरेकर ने फिल्म वास्तव से जुड़ा एक हैरान करने वाला किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि वो संजय दत्त के पास शराब पीकर 'वास्तव' की स्क्रिप्ट सुनाने गए थे।

    यह भी पढ़ें: The Bhootnii: खौफ का तांडव मचाने आ रही है भूतनी! Sanjay Dutt की हॉरर-कॉमेडी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

    दिमाग में तैयार थी स्क्रिप्ट - महेश

    पिंकविला को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा,'संजू को मिलने से पहले मैं एक रेस्टोरेंट में गया, वहां दो पैग बकार्डी के ऑर्डर किए, वेटर का नोटपैड लिया और फिल्म के पॉइंटर्स लिखने शुरू कर दिए। मैंने एक-एक लाइन में लिखकर करीब 25 सीन्स तैयार किए और फिर मैं रुक गया क्योंकि पूरी स्क्रिप्ट मेरे दिमाग में पहले से तैयार थी। फिर मैं दुश्मन के सेट पर पहुंचा जहां संजू शूटिंग कर रहे थे। वो मेरे सामने पीठ दिखाकर खड़ा था।'

    संजय दत्त का कैसा था रिएक्शन

    संजय दत्त के साथ वहां पर संजय छेल भी थे। छेल के पिता फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर थे और उन्होंने मेरी ओर देखकर हाथ हिलाया। संजय दत्त ने पलटकर मेरी ओर देखा और अजीब सा रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'वह (महेश) यहां क्या कर रहा है?' मैं सोच ही रहा था कि वह पीछे मुड़कर छेल के सामने मुझे गालियां देने लगे।'

    महेश ने बताया कि भले ही उन्हें सही शब्द नहीं सुनाई दिए जो बोले गए थे,लेकिन छेल के भाव देखकर ही उन्हें समझ आ गया कि वो अपशब्द बोल रहे थे। महेश ने कहा कि वहां पर कोई भी मुझे नहीं जानता था, किसी ने मुझे सीट की ऑफर नहीं की। यह इतने बड़े फिल्म सेट पर पहली बार था।'

    यह भी पढ़ें:  भतीजे Sanjay Dutt की तरह चाचा ने भी सिनेमा जगत में खूब कमाया था नाम, 22 फिल्मों के बाद अचानक छोड़ा बॉलीवुड