Junoon की इस हीरोइन का 47 साल बाद बदल गया है पूरा लुक, अब कहां और क्या कर रही हैं एक्ट्रेस?
साल 1978 में शशि कपूर की फिल्म जुनून से रातोंरात लोकप्रिय हुईं नफीसा अली (Nafisa Ali) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दिखने में विदेशी लगने वालीं नफीसा ने कई मूवीज में अभिनय किया। आज वह कैसी दिखती हैं और क्या कर रही हैं चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म जुनून तो आपने देखी ही होगी। यह शशि कपूर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म से यूं तो कई अभिनेत्रियों की किस्मत चमकीं, लेकिन जिनकी खूबसूरती पर हर किसी की नजर अटक गई, वो थीं नफीसा अली।
नफीसा अली शशि कपूर की फिल्म जुनून से रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं। दिल से देसी और दिखने में एकदम विदेशी थीं। उनकी नीली आंखें, खूबसूरत नैन-नक्श और प्यारी सी मुस्कान पर आखिर कौन फिदा ना हो जाए। मगर क्या आपको पता है कि 47 साल बाद नफीसा कैसी दिखती हैं?
मॉडल भी रह चुकी हैं नफीसा अली
कोलकाता में जन्मीं नफीसा अली एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले मॉडल थीं। उन्होंने मिस इंटरनेशनल में भारत को रीप्रेजेंट भी किया था। वह नेशनल स्विमर भी रह चुकी हैं। 70 के दशक में नफीसा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और जुनून मूवी से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्हें अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए खूब पसंद किया गया।
Photo Credit - Instagram
यह भी पढ़ें- 4th स्टेज के कैंसर से पीड़ित है Dharmendra की ये हीरोइन, बच्चों ने मां से पूछ लिया था ऐसा सवाल
इन फिल्मों में नफीसा ने दिखाई अदाकारी
जुनून के बाद नफीसा अली ने अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साब, बेवफा, लाइफ इन अ मेट्रो, गुजारिश, यमला पगला और दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें अमिताभ की फिल्म ऊंचाई में देखा गया था। तीन साल से वह फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं।
बीमारी के चलते बाल्ड हुईं नफीसा अली
बहुत कम लोग जानते हैं कि नफीसा अली इस वक्त एक गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। उन्हें तीसरे स्टेज का ओवेरियन कैंसर है। इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं कि वह इस बीमारी से कितनी मजबूती के साथ लड़ रही हैं।
Photo Credit - Instagram
इन दिनों उनका कीमोथेरेपी चल रहा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने मुस्कुराते हुए अपने बाल्ड लुक की झलकियां शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए 68 साल की नफीसा ने कहा, "बेस्ट फ्रेंड गैबी के साथ पॉजिटिव पावर।" फिलहाल, काम से दूर वह अपने हीलिंग पर ध्यान दे रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।