Shashi Kapoor की फिल्म से रातोंरात चमकी थी एक्ट्रेस की किस्मत, खूबसूरती में मंदाकिनी से 10 गुना ज्यादा सुंदर
Shashi Kapoor हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता में शुमार थे। उनकी फिल्म से एक मशहूर अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा जो अपने टाइम पर खूबसूरती के मामले में मंदाकिनी (Mandakini) से भी 10 गुना ज्यादा सुंदर दिखती थीं। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की वह खूबसूरत हसीना कौन सी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1978 में शशि कपूर (Shashi Kapoor) की फिल्म जुनून को रिलीज किया गया। मल्टी स्टारर इस मूवी से दीप्ति नवल जैसे कई सेलेब्स की किस्तम रातोंरात चमक गई थी। फिल्म में एक अभिनेत्री ऐसी भी रही, जिसने जुनून के जरिए पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा।
बेहद खूबसूरत चेहरा और झील जैसी आंखें। हुस्न ऐसा, जैसे मानो कोई अप्सरा जमीन पर उतर आई हो। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि नफीसा अली (Nafisa Ali) थीं। जी हां नफीसा ने शशि कपूर की इस फिल्म से डेब्यू किया था और वह अपने दौर में ब्यूटी के मामले में मंदाकिनी से 10 गुना ज्यादा सुंदर दिखती थीं।
नफीसा अली की टीनएज की तस्वीरें
मौजूदा समय में नफीसा अली 68 साल की हो गई हैं और वह हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। लेकिन अपने समय में वह हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती थीं। इस बात का जीता जागता अभिनेत्री की कुछ टीएनज फोटोज हैं, जिनको उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- 4th स्टेज के कैंसर से पीड़ित है Dharmendra की ये हीरोइन, बच्चों ने मां से पूछ लिया था ऐसा सवाल
इन फोटो को देखकर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि वाकई नफीसा अली जवानी में हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती थीं। उस दौर में उनके मुकाबले अन्य किसी एक्ट्रेस के चेहरे का ऐसा नूर नहीं था। जहां तक 80 की दशक की अभिनेत्री मंदाकिनी भी उनसे ब्यूटी के मामले में कोसो पीछे थीं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
नफीसा अली का एक्टिंग करियर काफी शानदार रहा है, उन्होंने कई कल्ट मूवीज में काम किया है, जिनके नाम इस प्रकार है-
-
जुनून
-
क्षेत्रीय
-
मेजर साहब
-
बेवफा
-
लाइफ इन मेट्रो
-
गुजारिश
-
ऊंचाई
इस तरह से करीब 5 दशक से अधिक लंबे समय से वह बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस एक्टिव हैं।
नफीला अली को जानलेवा बीमारी
दरअसल मौजूदा समय में नफीसा अली का नाम कैंसर (Nafisa Ali Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी के चलते चर्चा में बना हुआ है। वह कैंसर की चौथी स्टेज पर और उनकी कीमोथेरेपी होनी है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। मालूम हो कि साल 2018 में उन्हें पेरिटोनियल कैंसर हुआ था, जिसका उन्होंने इलाज करवाया था। अब कैंसर उनके जीवन में वापस लौट आया है, जिसके चलते फिलहाल अभिनेत्री की हालत खराब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।