Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी को मात देने के लिए कटप्पा कट, बॉलीवुड डायरेक्टर का 'बाहुबली' प्रेम

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 08:15 AM (IST)

    शशांक का ये कटप्पा कट फ़ैशनपरस्तों के लिए एक प्रेरणा भी है। इसे कटप्पा की शोहरत का असर भी कहा जा सकता है, कि बाहुबली के सीज़न में शशांक ने उनके जैसा ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    गर्मी को मात देने के लिए कटप्पा कट, बॉलीवुड डायरेक्टर का 'बाहुबली' प्रेम

    मुंबई। बाहुबली 2 का महीना चल रहा है। सूरज के तेवर तल्ख़ हैं। गर्मी के मारे हालत पस्त है। ऐसे में डायरेक्टर शशांक खेतान ने बाहुबली 2 के ज़रिए गर्मी को मात देने का नायाब नुस्ख़ा निकाला है। 

    बाहुबली के महीने में शशांक ने कटप्पा लुक स्पोर्ट कर लिया है। शशांक ने कटप्पा की तरह सिर का मुंडन करवाके दाढ़ी-मूंछ रख ली है। शशांक ने इस लुक की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए ख़ुद को बाहुबली का क़ातिल भी करार दिया है। उन्होंने लिखा है- ''समर 2017... कटप्पा की आहट... मुझे लगता है, मैंने बाहुबली को मारा है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की एक और उपलब्धि, हॉलीवुड में हासिल किया ये मुक़ाम

    शशांक की इस मज़ेदार फोटो को आलिया भट्ट ने शेयर करके इसकी तारीफ़ की है। वैसे शशांक के इस अंदाज़ की तारीफ़ तो आपको भी करनी पड़ेगी। एक तीर से कई निशाने लगा दिए हैं। बाहुबली 2 के हिंदी वर्ज़न को करण जौहर सपोर्ट कर रहे हैं। इस नाते शशांक ने बाहुबली 2 के प्रमोशन में मदद कर दी और गर्मी से बचने का तरीक़ा भी निकाल लिया। 

    ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 की रिलीज़ पर रोक के लिए कोर्ट केस, जानें क्या है पूरा मामला

    वैसे शशांक का ये कटप्पा कट फ़ैशनपरस्तों के लिए एक प्रेरणा भी है। इसे कटप्पा की शोहरत का असर भी कहा जा सकता है, कि बाहुबली के सीज़न में शशांक ने उनके जैसा लुक अपनाकर ट्रिब्यूट किया है। बाहुबली 2, 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।