Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मीला टैगोर से भी बड़ा स्टार हो गया है...ये बच्चा !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Oct 2018 05:43 PM (IST)

    कोलकाता में हुए एक इवेंट के दौरान शर्मीला ने इस बात को स्वीकार किया कि तैमूर तो उनसे भी ज़्यादा लाइमलाईट में रहता है।

    शर्मीला टैगोर से भी बड़ा स्टार हो गया है...ये बच्चा !

    मुंबई। मीडिया के कैमरावालों की जान और शायद आजकल सबसे फेमस खान तैमूर को लेकर जब भी कोई तस्वीर या ख़बर आती है तो लोगों की दिलचस्पी उसमें जरूर होती है क्योंकि इस सुपर क्यूट किड का चार्म जन्म से लेकर अब तक कम नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता सैफ़ अली खान और माँ करीना सहित कपूर परिवार के कई सदस्य पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि वर्तमान में अगर उनके परिवार में कोई सबसे अधिक लोकप्रिय है तो वो हैं तैमूर। पिता सैफ़ तो यहां तक कह चुके हैं कि आजकल तो लोग जब घर आते हैं तो हमसे बिना मिले सिर्फ तैमूर के साथ तस्वीर खिंचवा कर लौट जाते हैं। दादी शर्मीला टैगोर तो तैमूर पर कुछ ज़्यादा ही प्यार लुटातीं हैं।

    हाल ही में कोलकाता में हुए एक इवेंट के दौरान शर्मीला ने इस बात को स्वीकार किया कि तैमूर तो उनसे भी ज़्यादा लाइमलाईट में रहता है। आजकल सारी सुर्खियाँ वही बटोर ले जाता है। वो मुझसे भी फेमस हो गया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उसे इस तरह से तवज्जो दी जा रही है मानो वो पहले ही स्टार बन चुका है। जब करीना और सैफ़ लंदन में छुट्टियां मना रहे थे तब  वहां से तैमूर का एक वीडियो काफ़ी चर्चित हुआ था जहां वो एक गार्डन में खिलौनों के साथ खेल रहे हैं। और बाद में चिड़ियाघर में भी गए l

     

     

     

    new, tummy playing with Mom & Ranvijay Singh's daughter Kaiynaat in london 🔫💓😍 . . . . جديد ؛ تومي الحلّو في لندن مع مامتّه كارينا وكينات ابنة برينكا في لندن 💓 . . #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #bollywood

    A post shared by Kareena Kapoor Arab FC ❁ (@kareenakapoor.arabiic) on

    कुछ दिनों पहले तैमूर को प्री-स्कूल में डाला गया और वहां भी उनका जलवा बना हुआ है। पिछले दिनों तैमूर के मामा रणबीर कपूर ने बताया था कि 'जब मैं उसे हाथों में लेता हूं तो मैं खुद भी उसे देख कर सोचने लगता हूं कि ये क्या चीज हैं। ये इस दुनिया का तो हो ही नहीं सकता। क्यूटनेस का ओवरलोड है। रणबीर ने अपनी बातचीत में यह भी कहा कि मैं तो खुद को प्रीवलेज मानता हूं कि मुझे तैमूर को गोद में लेने का सुख प्राप्त है।

    रणबीर ने यह भी स्वीकारा कि वह तैमूर की तस्वीरें जो कि वायरल होती रहती हैं वह उन्हें खूब स्टॉक करते रहते हैं। रणबीर कहते हैं कि हाल ही में जब तैमूर ने हेयर कट किया था. तब भी वह उसे देख कर दीवाने हो गये थे. वह कहते हैं कि उन्हें काफी अच्छा लगता तैमूर को देख कर।

    यह भी पढ़ें: कृति सनोन के साथ अब ये ‘सोनू’ खेलेगा...लुकाछिपी

    comedy show banner