Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सनोन के संग कार्तिक आर्यन क्यों खेलना चाहते हैं...लुकाछिपी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jul 2018 09:51 AM (IST)

    इस फिल्म की शूटिंग मथुरा, ग्वालियर और आगरा में होगी। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होने वाली है।

    कृति सनोन के संग कार्तिक आर्यन क्यों खेलना चाहते हैं...लुकाछिपी

    मुंबई। बहुत ही कम समय के करियर में बड़ा नाम कमा लेने वाले कार्तिक आर्यन और कृति सनोन अब लुका छुपी (लुका छिपी)  खेलने जा रहे हैं। ये उनकी अगली फिल्म का नाम है, जो एक रोमांटिक कॉमेडी होगी।

    दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर निर्देशित करेंगे। लक्ष्मण, कई मराठी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और इरफ़ान की फिल्म हिंदी मीडियम में डीओपी भी थे। ये फिल्म कार्तिक और कृति की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाएगी। फिल्म में कार्तिक एक टीवी के रिपोर्टर बने हैं। इस फिल्म की शूटिंग मथुरा, ग्वालियर और आगरा में होगी। फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होने वाली है। दिनेश विजन के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले हमने मथुरा लाइव सोचा था लेकिन अब लुका छुपी  के नाम से लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आएगी क्योंकि नई जनरेशन में दोनों काफ़ी लोकप्रिय हैं। फिल्म में कीर्ति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया जाएगा और उसके लिए वो वहां की टोन पर काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सनोन ने हाल ही में फिल्म अर्जुन पटियाला पूरी की है। इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा हैं। फिल्म अर्जुन पटियाला में दिलजीत दोसांझ को आज जहां फिर से वर्दी में पायेंगे वहीं फुकरे सीरीज़ में चूचा का किरदार निभा चुके वरुण शर्मा भी कॉमिक रोल में हैं लेकिन सबसे बड़े पैकेज के रूप में होंगे अपनी बरेली की बर्फी यानि कृति सनोन। दिलजीत जहां फिल्म में अर्जुन के किरदार में हैं तो वरुण को ओनिडा सिंह का रोल दिया गया है। फिल्म में कृति, रितू नाम की एक टीवी क्राइम रिपोर्टर होंगी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता दिनेश विजन इसे स्लैपस्टिक कॉमेडी का नाम दे रहे हैं और कहते हैं कि वो चाहते हैं कि अर्जुन पटियाला, गोलमाल और फुकरे जैसी सीरीज़ बन कर उभरे। अगर सब कुछ सही रहा तो अर्जुन पटियाला को आप हर दो साल बाद एक नई सीरीज़ के रूप में देख पायेंगे। अर्जुन पटियाला इस साल 13 सितंबर को रिलीज़ होगी।

    कृति को हाउसफुल 4 में भी लीड रोल में कास्ट किया गया है और वो अक्षय कुमार की हीरोइन होंगी। उधर कार्तिक आर्यन इस समय काफ़ी डिमांड में हैं। इसी साल उनकी सोनू के टीटू की स्वीटी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

    यह भी पढ़ें: Box Office पर रविवार को आया कमाई का सैलाब, रणबीर की संजू ने तोड़े इतने रिकॉर्ड्स

    comedy show banner