Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष में प्रभास के किरदार राघव की डबिंग करने वाले शरद केलकर बोले- फिल्म अच्छी लग रही है

    आदिपुरुष के निर्माताओं को फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शरद केलकर का कहना है कि डबिंग के दौरान उन्होंने अब तक जो कुछ भी देखा है उससे फिल्म अच्छी लग रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 21 May 2023 03:25 AM (IST)
    Hero Image
    शरद केलकर ने आदिपुरुष में की प्रभास के किरदान की डबिंग

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sharad Kelkar: शरद केलकर एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी में प्रभास की आवाज बनने के लिए जाने जाते हैं। उनकी आवाज ने दर्शकों को चरित्र में विश्वास दिलाया। इसके बाद अब अभिनेता ने एक बार फिर निर्देशक ओम राउत की आगामी फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के चरित्र राघव के लिए डबिंग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिल्म अच्छी लग रही है'

    एक तरफ जहां आदिपुरुष के निर्माताओं को फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं शरद का कहना है कि डबिंग के दौरान उन्होंने अब तक जो कुछ भी देखा है, उससे फिल्म अच्छी लग रही है।

    'अब तक किसी ने डबिंग के बारे में शिकायत नहीं की'

    एक चैट शो में, शरद केलकर ने कहा कि अब तक किसी ने डबिंग के बारे में शिकायत नहीं की है। इसलिए यह अच्छा होना चाहिए। हालांकि उन्होंने अपनी टिप्पणियों को यह कहते हुए बचाव किया कि उन्हें फिल्म के बाकी हिस्सों के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि फिल्म की सामग्री और प्रस्तुति और फिल्म के पीछे की विचार प्रक्रिया शानदार है।

    प्रभास और नानी ने की तारीफ

    हाल ही में शरद ने तेलुगू फिल्म 'दसरा' (Dasara) के हिंदी वर्जन में नानी के लिए भी डबिंग की थी। उन्होंने कहा कि हालांकि डब संस्करण देखने के बाद प्रभास और नानी ने उन्हें फोन नहीं किया, लेकिन दोनों ने अपने-अपने तरीके से उनकी तारीफ की। 

    प्रभास ने शरद को लगाया गले

    शरद ने कहा कि प्रभास ने उन्हें गले लगाया और कहा कि आप बहुत अच्छे हैं, जिसे वे सबसे बड़ी तारीफ मानते हैं। वहीं, उन्होंने और नानी ने कुछ दृश्यों पर चर्चा की कि उन दोनों ने इसे कैसे किया। शरद ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी और नानी की बातचीत नहीं हुई थी। दोनों एक-दूसरे से तब मिले, जब नानी फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई में थे।