Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार बिल्कुल नए अवतार में रिलीज होगी Student of the Year 3, एक्ट्र्रेस के किरदार में भी ट्विस्ट

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    शनाया कपूर को अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। धर्मा प्रोडक्शंस की बेधड़क बंद हो गई। अब खबर है कि शनाया स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 भी फिल्म के बजाए सीरीज की तरह लॉन्च होगी। रीमा माया द्वारा निर्देशित इस सीरीज की शूटिंग 20 अप्रैल 2026 से शुरू होगी।

    Hero Image
    स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में शनाया कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर अहान पांडे के अपने डेब्यू के लिए 8 साल के लंबे इंतज़ार और फिर ब्रेक ने आपको रुलाया है, तो शनाया कपूर भी ऐसी अभिनेत्रियों में हैं जिन्हें कई प्रोजेक्ट्स में बुरी किस्मत का सामना करना पड़ा। ये प्रोजेक्ट उनके ड्रीम प्रोजेक्ट माने जा रहे थे। इनमें से पहली थी धर्मा प्रोडक्शंस की 'बेधड़क', जिसमें शनाया मुख्य भूमिका में थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनाया कपूर की किस्मत रही खराब

    इस मूवी में उनके साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरज़ादा थे। दुर्भाग्य से यह फिल्म बंद हो गई। कुछ महीने पहले, यह खबर आई थी कि शनाया असल में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में नजर आएंगी, जो इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है जिसने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और फिर अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इसमें एक पेंच है!

    यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustakhiyan Review: नेत्रहीन लड़के की प्रेम कहानी दिखाने में की गई ढेरों गुस्ताखियां, पढ़ें रिव्यू

    कब रिलीज होगी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3

     हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' अपनी बाकी फिल्मों की तरह इस बार फिल्म नहीं बल्कि एक सीरीज के तौर पर आएगी। होगी। अगर खबरों की मानें तो, शनाया कथित तौर पर मूवी में डबल रोल निभाती नजर आएंगी। मिस मालिनी की एक अपडेट के अनुसार, "शनाया कपूर कथित तौर पर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में डबल रोल के साथ अपनी पहचान बना रही हैं। रीमा माया द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ की शूटिंग 20 अप्रैल, 2026 से शुरू होगी, जो करण जौहर की इस हिट फ्रैंचाइज़ी में एक नया मोड़ लाएगी।"

    किस मूवी से शनाया ने किया था डेब्यू ?

    बता दें कि शनाया कपूर ने आखिरकार इसी साल विक्रांत मैसी के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' में डेब्यू किया। संतोष सिंह निर्देशित यह फिल्म अपनी नई कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। दर्शकों को शनाया कि एक्टिंग में कोई खास दम नहीं दिखा। फिल्म की कहानी एक दृष्टिबाधित संगीतकार जहान और एक दृष्टिबाधित अभिनेत्री सबा पर आधारित है, जो एक रेल यात्रा के दौरान एक-दूसरे से जुड़ते हैं। जल्द ही, वे अपने साझा अनुभवों के ज़रिए एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Aankhon Ki Gustaakhiyan OTT Release: शनाया कपूर-विक्रांत मैसी की फिल्म की ओटीटी पर दस्तक, कब और कहां देखें मूवी

    comedy show banner
    comedy show banner