Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanaya Kapoor ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरे, अनन्या पांडे और नव्या भी आईं नजर

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 02:35 PM (IST)

    Shanaya Kapoor Birthday Celebration शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन नई नई तस्वीरे और वीडियो पोस्ट करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में शनाया ने अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

    Hero Image
     Shanaya Kapoor, Shanaya Kapoor Birthday Celebration, Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Shanaya Kapoor Birthday Celebration: एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने हाल ही में अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की है। पोस्ट की गई फोटोज में शनाया केक काटते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं किसी में दोस्तों के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों संग सेलिब्रेट किया बर्थडे

    शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर 10 तस्वीरें शेयर की है। हर फोटो में उनका अलग अंदाज दिखाई दे रहा है। सेलिब्रेशन में उनकी दोस्त और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या और अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में शनाया केक कट करने से पहले विश मांगती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी पिक्चर में शनाया दोस्तों के साथ पूल के किनारे चिल करते देखी जा सकती हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शनाया कपूर ने लिखा, ‘चैप्टर 23 शुरू हुआ'। इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। कटरीना ने पोस्ट पर शनाया को बधाई दी, जबकि सुहाना खान ने हार्ट इमोजी बनाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shanaya Kapoor 🤎 (@shanayakapoor02)

    जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी शनाया

    शनाया पिछले काफी समय से अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'बेधड़क' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा भी नजर आने वाले हैं। मार्च में फिल्म से शनाया के कुछ पोस्टर भी रिलीज किए गए थे।

    असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कर चुकी है डेब्यू

    बता दें शनाया कपूर ने फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाते हुए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल में शनाया असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें- स्प्लिट्सविला में नजर आएंगी उर्फी जावेद, शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का