Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanaya Kapoor Dance Video: शनाया कपूर ने ढोल की बीट्स पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 07:30 PM (IST)

    Shanaya Kapoor Dance Video सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शनाया कपूर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो ढोल की बीट्स पर डांस करती हुई दिख रही हैं। साथ ही वीडियो उनके पिता भी दिल खोलकर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Shanaya Kapoor dances on beats of Dhol, watch video.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shanaya Kapoor Dance Video: संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने हॉट एंड बोल्ड अवतार के साथ-साथ धमाकेदार डांस के लिए भी जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कर अपने चाहने वालों को ट्रीट देती रहती हैं। अब उनकी ये एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसमें वो ढोल की बीट पर डांस करती हुई दिख रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि शनाया कपूर का ये वीडियो ऋषि सुजान और वेदिका करनानी के सगाई समारोह का है, जहां एक्ट्रेस अपने भाई जहान कपूर, पिता संजय और मां महीप के साथ भाग लेने पहुंची थीं। इस दौरान वो बेज कलर की साड़ी सजी-धजी ढोल की बीट्स पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी वीडियो में संजय कपूर और अन्य लोगों भी दिल खोलकर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

    यहां देखें वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor)

    जहान संग की मस्ती

    शनाया कपूर ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वो अपने भाई जहान के साथ सनसेड का लुत्फ उठा रही हैं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट एंड स्काई ब्लू कलर के गाउन पहना हुआ है और मुस्कुराती हुई पोज दे रही हैं।

    बेधड़क से करेंगे इंडस्ट्री में डेब्यू

    आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे जैसे कई सितारों को बॉलीवुड में लॉन्च करने के बाद अब करण जौहर जल्द ही शनाया कपूर को बॉलीवुड में अपनी फिल्म 'बेधड़क' से लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में शनाया के साथ लक्ष्य और गुरफतेह को भी बॉलीवुड में इंट्रोड्यूज कर रहे हैं। इस फिल्म के इन तीनों के अब तक अलग-अलग पोस्टर्स और साथ में पोस्टर आउट हो चुके हैं। हालांकि पोस्टर रिलीज होने के बाद से फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये प्रोजेक्ट इन दिनों ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

    ठंडे बस्ते में गई बेधड़क?

    आपको बता दें, पिछले साल शनाया कपूर ने करण जौहर की कंपनी टैलेंट मैनेजमेंट ज्वाइन की थी, जिसके बाद करण जौहर ने जानकारी देते हुए शनाया को बॉलीवुड में लॉन्च करने का एलान किया था। बता दें कि बेधड़क में शनाया कपूर निमृत के किरदार में नजर आने वाली हैं। जबकि फिल्म में उनके साथ गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी भी नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Besharam Rang Row: शाह रुख-दीपिका की पठान ने सात राज्यों में किया बवाल, कहीं FIR तो कहीं बैन की मांग