Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Besharam Rang Row: शाह रुख-दीपिका की पठान ने सात राज्यों में किया बवाल, कहीं FIR तो कहीं बैन की मांग

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 06:30 PM (IST)

    Besharam Rang Row पठान के गाने बेशर्म रंग पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यूपी बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फिल्म निर्माता और अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर सॉन्ग को हटाने की मांग की है।

    Hero Image
    Shah Rukh and Deepika starrer film Pathaan creates ruckus in these states protesters demands FIR and ban this film.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Besharam Rang Row: 14 दिसंबर को रिलीज हुआ शाह रुख की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। शाह रुख और दीपिका पादुकोण अभिनीत इस गाने पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाने के रिलीज होने के बाद से सामाजिक संगठन इस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए गाने को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जानकारी आ रही है कि बेशर्म रंग गाने को लेकर यूपी, एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र सहित सात राज्यों में भारी विरोध हो रहा है। जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण समेत अन्य तीन लोगों पर धार्मिक भावनाएं को आहत करने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।  

    यूपी में भी हुआ केस दर्ज

    यूपी की राजधानी लखनऊ में पहले ही करणी सेना बीते दिनों से गाने का विरोध में प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब मथुरा की अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े सदस्यों ने विरोध किया है और कहा है कि वह लोगों  कोर्ट में याचिका दायर कर पठान को बैन करने की भी मांग करेंगे।  

    बिहार में निर्माता सहित पांच लोगों पर दर्ज मुकदमा

    चारों से मुसीबत में घिरे पठान फिल्म निर्माताओं पर बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधिवक्ता ने शुक्रवार 16 दिसंबर को फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा, शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण सहित 5 लोगों पर धार्मिक भावनाएं को आहत और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है, जिसकी सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी।  

    फिल्म की रिलीज पर करेंगे विचार: नरोत्तम मिश्रा

    एमपी में इस गाने का विरोध सामाजिक संगठन, आम लोगों से लेकर राजनेता तक कर रहे हैं। बीते दिनों प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेकर्स ने गाने के सीन्स में बेहद आपत्तिजनक हैं और के सीन्स, वेशभूषा में बदलाव नहीं किया तो हम विचार करेंगे की इस फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज की अनुमति दी जाए या नहीं। वहीं, भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी इस गाने को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे फिल्म: राम कदम

    महाराष्ट्र बीजेपी विधायक राम कदम ने इस गाने के कड़े शब्दों में निदा करते हुए कहा कि पठान फिल्म को देश के कई साधू, संत, महात्मा सहित सोशल मीडिया पर भी कई हिंदू संगठन तथा करोड़ो लोग इस फिल्म का कड़ा विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र में इस वक्त हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है। बेहतर होगा फिल्म निर्माता तथा निर्देशक सामने आकार जो आपत्तिजनक बातें कही जा रही हैं, उस पर स्पष्टता से अपना रुख बताएं, लेकिन यह निश्चित है कि महाराष्ट्र की भूमि पर हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म रिलीज नहीं होगी।

    गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हुआ फिल्म का विरोध

    यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सदस्यों ने प्रदेश के सिनेमाघर मालिकों को चेतावनी दी और कहा है कि अगर गुजरात में पठान रिलीज हुई तो किसी भी घटना के लिए सिनेमाघरों के मलिक खुद जिम्मेदार होंगे। बेशर्म रंग नें में भगवा को अश्लीलता से जोड़ते हुए पेश किया गया है। हम इस गाने में आपत्तिजनक सीन्स में बदलाव न होने की स्थिति में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। बताया जा रहा है कि ऐसी ही चेतावनी राजस्थान के अलवर स्थित एक सामाजिक संगठन ने भी दी है, जबकि छत्तीसगढ़ में एक समाजिक संगठन ने सिनेमाघर संचालकों को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। 

    शाह रुख खान का हुआ विरोध

    आपको बता दें कि शनिवार को जानकारी आई थी कि शाह रुख खान विवादों के बीच जबलपुर के भेड़ाघाट पर अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। प्रदर्शनकारियों में शाह रुख की फिल्म के सेट पर नारेबाजी करते हुए सेट पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लेते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    क्या है मामला

    बता दें कि शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया सॉन्ग बेशर्म रंग बीते हफ्ते रिलीज हुआ, जिसमें दीपिका को कई अलग-अलग रंगों के कपड़े में रोमांस करते हुए दिखाया गया है। हालांकि कुछ संगठनों ने निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर एक विशेष रंग की बिकिनी में दीपिका को आपत्तिजनक रूप में दिखाया है, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और संगठन लगातार फिल्म में से इन दृश्यों को हटाने की मांग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Besharam Rang: पठान के बाद शाह रुख की एक और फिल्म पर लगा ग्रहण? करणी सेना ने कहा- गोमूत्र से शुद्ध करेंगे...