Shanaya Kapoor Birthday: खुशी कपूर से लेकर अनन्या पांडे ने ऐसे लुटाया शनाया के बर्थडे पर प्यार, शेयर की अनदेखी फोटो
Happy Birthday Shanaya Kapoor बॉलीवुड स्टार किड्स में से एक शनाया कपूर अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर दोस्त और फैंस भी बर्थडे विश कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shanaya Kapoor Birthday: बॉलीवुड स्टार किड्स में से एक संजय कपूर और महीप की बेटी शनाया कपूर अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। शनाया भी जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं। उनके इस खास दिन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और उनके दोस्त उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। इस लिस्ट में सोनम कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक कई नाम शामिल हैं।
सोनम कपूर ने ऐसे किया विश
सोनम कपूर ने अपनी कजिन सिस्टर शनाया कपूर को बर्थडे विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। यह फोटो सोनम कपूर की शादी के दौरान की है, जिसमें उन्होंने शनाया को गले लगाया हुआ है। फोटो शेयर करते हुए सोनम ने लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो शनाया'।
यह भी पढ़ें: Shanaya Kapoor: गुरु पूरब मनाने शनाया कपूर इस खास शख्स संग पहुंचीं गोल्डन टेम्पल, सादगी ने जीता फैंस का दिल
खुशी कपूर ने शनाया कपूर को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ कई अलग-अलग तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। इस कोलाज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे माय फेवरेट'। बता दें कि खुशी कपूर जल्द ही 'द आर्चीज' के साथ फिल्मों में कदम रखने वाली हैं।
अनन्या पांडे ने ऐसे किया बेस्ट फ्रेंड को विश
अनन्या पांडे ने दोस्त शनाया कपूर को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे मेरी सिस्टर। मैं सिर्फ तुम्हें हंसते हुए देखना चाहती हूं'।
इसके अलावा नव्या नवेली नंदा, शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, अथिया शेट्टी, रिया कपूर ने भी शनाया कपूर को जन्मदिन की बधाई दी और उनके साथ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
शनाया कपूर का वर्क फ्रंट
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म 'वृषभ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ तेलुगु-मलयालम फिल्म में अभिनेता मोहनलाल मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में सलमा आगा की बेटी जहराह एस खान के साथ-साथ रोशन मीका भी नजर आएंगी। यह फिल्म नंद किशोर के निर्देशन में बन रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।