Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamshera Ranbir Kapoor Fight: संजय दत्त से दो-दो हाथ करने के लिए रणबीर कपूर ने सीखी कलारीपयट्टू!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 03:20 PM (IST)

    Shamshera Ranbir Kapoor Fight फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर और संजय दत्त की अहम भूमिका हैl अब दोनों की फाइट से जुड़े एक सीन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैl इसमें रणबीर कपूर संजय दत्त से फाइट करते नजर आ रहे हैl

    Hero Image
    Shamshera Ranbir Kapoor Fight: रणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में नजर आएंगेl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shamshera Ranbir Kapoor and Sanjay Dutt Fight: फिल्म शमशेरा के नए फोटो जारी किए गए हैl इसमें रणबीर कपूर को कलारीपयट्टू करते हुए देखा जा सकता हैlरणबीर कपूर फिल्म शमशेरा में एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैंl संजय दत्त के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर की अहम भूमिका हैंl रणबीर कपूर की 4 वर्षों बाद कोई फिल्म रिलीज हो रही हैl उनकी पिछली फिल्म संजू थी जोकि संजय दत्त की बायोपिक थीl अब वह संजय दत्त के साथ फिल्म में नजर आ रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म शमशेरा में संजय दत्त शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैं

    संजय दत्त फिल्म शमशेरा में शुद्ध सिंह की भूमिका निभा रहे हैंl यह काफी बड़े बजट की फिल्म हैंl दोनों ने काफी दमदार एक्शन किया हैl रणबीर कपूर के एक्शन सीन का निर्देशन फ्रांज स्पिलहॉस ने किया है, जिन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के एक्शन सीन डायरेक्ट किए थेl कलारीपयट्टू एक मार्शल आर्ट्स फॉर्म है जो कि काफी पुराना हैl इसमें हथियारों के अलावा कलाबाजी सिखाई जाती हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है

    इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया हैl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'यह काफी दमदार फिल्म हैl यह भारत के कल्चर और ट्रेडीशन को भी दिखाएगीl हमने उस दौर को विजुअली अपनाने का प्रयास किया हैl' रणबीर कपूर ने काफी अच्छा एक्शन सीन किया हैl हमने काफी अच्छा शूट किया हैl'

    शमशेरा का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है

    शमशेरा का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैंl वहीं यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में 22 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही हैl रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया भट्ट से शादी की हैl दोनों जल्द फिल्म ब्रह्मस्त्र में भी साथ नजर आनेवाले हैl आलिया भट्ट प्रेग्ननेंट है और जल्द मां बनने वाली हैl वहीं दोनों की फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)