Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े बदलते वक्त Shalini Pandey की वैनिटी में घुस गया था साउथ डायरेक्टर, यशराज की फिल्मों की हैं हीरोइन

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 06:57 PM (IST)

    साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शालिनी पांडे (Shalini Pandey) अब यहां पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। शालिनी ने कई फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिल जीते हैं। फिर चाहें वो महाराजकी किशोरी हो या डब्बा कार्टेल की राजी वो हर किरदार में खूब जमीं। बीते दिनों शालिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया ।

    Hero Image
    शालिनी पांडे की वैन में घुसा शख्स (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे को हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था। इससे पहले एक्ट्रेस महाराज और जयशभाई जोरदार जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

    डायरेक्टर पर चिल्ला पड़ीं शालिनी 

    हाल ही में अभिनेत्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक बार एक डायरेक्टर ने उनके साथ ऐसी हरकत कर दी थी जिससे वो आगबबूला हो गई थीं और उसपर चिल्ला दिया था। शालिनी ने बताया कि वह इंडस्ट्री में सिर्फ एक फिल्म पुरानी थीं और उनसे हमेशा कहा जाता था कहा जाता था कि सबसे अच्छे बात करें क्योंकि इससे उनके काम के अवसर खत्म हो सकते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: शबाना आजमी की बहू 'राजी' रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, एक्ट्रेस का हॉट अवतार देख उड़ जाएंगे होश

    मुझे शांत रहने की सलाह दी जाती थी - शालिनी

    फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया,"अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैं एक साउथ फिल्म कर रही थी और डायरेक्टर मेरी वैन में घुस गया। उन्होंने खटखटाया नहीं और मैं कपड़े बदल रही थी। उन्होंने बस दरवाजा खोला और अंदर आ गए। तब मुझे सलाह मिलती थी कि मैं शांत रहूं। किसी को नाराज ना करूं। आमतौर पर आपको बहुत मीठा बनने और लोगों को बुरा-भला कहने से मना करते हैं। वे कहते हैं, 'नहीं तो, तुम्हें फिल्में नहीं मिलेंगी'। मुझे यह सब बताया गया था। जैसे ही वह अंदर आए मैंने बिना कुछ सोचे समझे रिएक्ट किया और चिल्ला पड़ी। मैं पूरी तरह से पागल हो गई। तब मैं 22 साल की थी।"

    मुझे चिल्लाना नहीं चाहिए था

    शालिनी ने आगे कहा, "जब वह चला गया, तो लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे चिल्लाना नहीं चाहिए था। शिष्टाचार होना चाहिए। लेकिन ऐसा क्यों, सिर्फ इसलिए कि मैं नई हूं। आप बिना खटखटाए अंदर नहीं जा सकते। आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। मुझे एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा था जो मैं अपने साथ लेकर आई थी।

    डब्बा कार्टेल में निभाया राजी का किरदार

    शालिनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म अर्जुन रेड्डी से की थी। डब्बा कार्टेल में शालिनी ने राजी की भूमिका निभाई थी। राजी एक बहुत ही सीधी साधी घरेलू लड़की है जो कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए ड्रग के धंधे में शामिल हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: Dabba Cartel Teaser: ड्रग्स के धंधे में शबाना आजमी करेंगी राज, OTT पर 'डब्बा कार्टेल' इस दिन होगी रिलीज