Kamli Kamli गाने में शक्ति मोहन नहीं थीं कटरीना कैफ की बॉडी डबल, एक्ट्रेस ने खुद किए थे कई सीन्स
कटरीना कैफ को आपने टाइगर 3 और धूम 3 जैसी फिल्मों में एक्शन सीन्स करते देखा होगा। इन किरदारों को एक्ट्रेस ने बखूबी निभाया है। धूम 3 में कटरीना ने कमली कमली गाने में परफॉर्म किया था। काफी समय पहले एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि शक्ति मोहन में उनके लिए इस गाने में बॉडी डबल का काम किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही थी। इसमें डांसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन फिल्म धूम 3 के गाने कमली कमली के लिए स्टंट कर रही थीं। वीडियो में कहा जा रहा था कि कटरीना कैफ के लिए शक्ति मोहन ने गाने में बॉडी डबल का काम किया था। वीडियो देखकर कई फैंस ये मान बैठे थे वो शक्ति ही हैं।
हालांकि अब शक्ति ने इन सभी अफवाहों पर लगाई लगाते हुए सच बात बताई है। शक्ति ने कहा कि उस सेट पर वो खुद असिस्टेंट थीं और अकेले फ्लिप नहीं कर सकती थीं।
मैं फ्लिप नहीं कर सकती - शक्ति
मिर्ची प्लस से बातचीत के दौरान शक्ति ने कहा, "हां मेरे को पता है, ये रील मुझे बहुत सारे लोगों ने भेजी कि आप बॉडी डबल हो। लेकिन मैं ये सोच रही थी कि वो ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं। मतलब मैं कटरीना की बॉडी डबल कैसे हो सकती हूं। आप मेरा स्किन कलर देखिए और कटरीना का स्किन कलर देखिए। हमारे हाइट में भी बहुत अंतर है। मैं वैभवी मैम को असिस्ट कर रही थी और आप मेकिंग वीडियोज में देख भी सकते हैं कि मैं मैम के साथ खड़ी हूं और वो डांस कर रही हैं।"
ppl who were discrediting katrina for kamli, i hope yall are embarrassed. lol shakti mohan called yall stupid pic.twitter.com/kbv1jiYk07
— n •ᴗ•🍉 (@afgjalebi) July 5, 2024
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी रुमर्स के बीच पापा बनने के सवाल पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जब वो आएगी...'
मेरी दोस्त ने किया है वो सीन
शक्ति ने आगे बताया, एमिली इन पैरिस से मेरी एक फ्रेंड इसमें बॉडी डबल थी। लेकिन कुछ रुटीन्स जोकि बहुत चैलेंजिंग थे उनके लिए कटरीना बार-बार कह रही थीं कि वो खुद इसे करना चाहती हैं। इस दौरान उन्हें कई बार चोट भी लगी। फ्लिप जैसी चीजें बहुत कठिन होती हैं और कई बार बहुत प्रैक्टिस के बाद भी आप उन्हें नहीं कर पाते हैं। एमिली ने कटरीना के लिए वो फ्लिप किए थे। लेकिन पता नहीं किसने ये स्टोरी शेयर की कि मैं कैटरीना की बॉडी डबल थी।
पिछले काफी समय से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें उड़ रही हैं। इस बीच कटरीना अनंत अंबानी और राधिका की संगीत सेरेमनी में भी नजर नहीं आईं जिससे ये कयास और भी तेज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने देवर सनी कौशल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को विश किया बर्थडे, जाहिर की अपनी ये इच्छा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।