Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी रुमर्स के बीच पापा बनने के सवाल पर Vicky Kaushal ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जब वो आएगी...'
काफी इंतजार के बाद मेकर्स ने आज फिल्म बैड न्यूज ( Bad News ) का ट्रेलर रिलीज कर दिया । ये ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है जिसमें विक्की कौशल और एमी विर्क और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं । यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्देशक राज मेहता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज का काफी समय से फैंस के बीज बज बना हुआ है। एक लंबे वक्त के बाद विक्की कौशल का कॉमेडी अंदाज देखने को मिलने वाला है।
आज 28 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिससे दर्शक खू्ब पसंद कर रहे हैं। इस ट्रेलर रिलीज के लिए मुंबई में शानदार इवेंट रखा गया। जहां फिल्म की कास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी नजर आए।
मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
मेकर्स ने मार्च में फिल्म बैड न्यूज की घोषणा की थी। महज दो महीने के अंदर फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया। 2 मिनट 57 सेकंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्की कौशल और एम्मी विर्क दोनों की
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) के होने वाले बच्चे के पिता होते हैं।
यह भी पढे़ं- इस दिन आएगा Vicky Kaushal और Tripti Dimri की बैड न्यूज का ट्रेलर, रिलीज डेट भी आई सामने
फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी और फादरहुड पर बेस्ड है। ट्रेलर में नेहा धूपिया भी नजर आ रही हैं। विक्की की कॉमेडी दर्शकों को हंसा सकती है।
विक्की ने बताया कर बनेंगे रियल में फादर
ऐसे में इवेंट के दौरान पैपराजी ने विक्की कौशल से रियल फादर पर सवाल कर डाला, जिसे सुन एक्टर पहले तो शर्मा गए और फिर उन्होंने इसका मजेदार जवाब देते हुए बोले- जब वो आएगी जो सबसे पहले आपको बताऊंगा। आप पहले बैड न्यूज को एन्जॉय करें।
कटरीना कैफ की उड़ी प्रेग्नेंसी रुमर्स
बीते दिनों सोशल मीडिया पर विक्की और कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये कपल लंदन की सड़कों पर एक-दूसरे का हाथ थामे चलता नजर आया था। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ने लगी थी। हालांकि, जब वह वापस लौटी तो एयरपोर्ट पर नजर आई, जिसके बाद से उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें खारिज हो गई।
कब रिलीज होगी बैज न्यूज
तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पहली बार के साथ पर्दे पर फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्देशक राज मेहता है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को वास्तविक घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Sharvari Wagh ने बताया कैसा है रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सनी कौशल के भाई-भाभी संग रिश्ता, सुनकर फैंस हो सकते हैं हैरान