Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति कपूर ने बताया कि संजू के टीजर और रणबीर की एक्टिंग में कितनी है शक्ति

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 27 Apr 2018 08:56 PM (IST)

    बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली और शत्रुघ्र सिन्हा भी कर चुके हैं तारीफ।

    शक्ति कपूर ने बताया कि संजू के टीजर और रणबीर की एक्टिंग में कितनी है शक्ति

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl राज कुमार हिरानी की संजय दत्त के जीवन पर आधारित बायोपिक के टीजर को काफी सराहा जा रहा है। बॉलीवुड जगत में इसकी खास चर्चा हो रही है और खास तौर से रणबीर कपूर की। अब रणबीर की तारीफों के पुल शक्ति कपूर ने बांधे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति कपूर ने फिल्म संजू के टीजर के बारे में बताते हुए कहा कि यह रणबीर कपूर का अब तक किये कामों में से अच्छा काम है। फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म फिल्म ‘संजू’ का टीजर शक्ति कपूर को बहुत ही पसंद आया है। इस बारे में बताते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि रणबीर ने संजय दत्त के जैसा दिखने का पूरा प्रयास किया है। जिसमें वह सफल भी हुए है। शक्ति कपूर कहते हैं, 'वह बहुत ही अद्वितीय हैl मुझे लगता है, यह रणबीर कपूर का अब तक का किया हुआ एक अच्छा काम है। यह बहुत ही अच्छे टीजर में से एक है। रणबीर कपूर ने संजय दत्त के इतने करीब पहुंच गए है कि हमें टीजर की हर झलक में संजय दत्त नजर आते है। संजय दत्त की पहली फिल्म से लेकर अब तक मेरा उनका साथ है। मेरा नाम सुनील कपूर है। शक्ति नाम मुझे सुनील दत्त जी ने दिया है। तो मैं उनके बहुत ही नजदीक हूं। मुझे लग रहा है कि संजू फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार हैl'

    यह भी पढ़ें: इस अगस्त से शुरू होगा प्रियंका चोपड़ा की 'भारत' वापसी का सफ़र

    आपको बता दें कि, संजू के टीजर और इसमें रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की है। राजामौली ने संजू का टीजर शेयर करके लिखा था कि, बहुत शानदार। रणबीर आपको सलाम। राजकुमार हिरानी मास्टर हैं। भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बाहुबली2- द कंक्लूजन देने वाले राजामौली भी रणबीर की अदाकारी से इतने प्रभावित हुए कि खुलकर तारीफ की है। संजू का टीजर की तारीफ में शत्रुघ्र सिन्हा ने ट्वीट किया कि, 'संजय दत्त बायोग्राफी फिल्म का टीजर देखा, जिसमें रणबीर कपूर ने एक्टिंग की है, ऋषि कपूर के योग्य बेटे और राज कपूर के योग्य पोते। रणबीर, मेरे स्वर्गीय और शानदार दोस्त सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त के किरदार का निरीक्षण और अध्ययन करने की आपकी योग्यता बेमिसाल है।'

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा घायल, 3 हफ्ते के लिए घुटने पर बंधी रहेगी पट्टी

    बताते चलें कि, शक्ति कपूर एक इवेंट पर पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात की थी। इस दौरान शक्ति कपूर ने मीडिया से श्रद्धा कपूर की शादी के बारे में भी बताया कि, श्रद्धा कपूर अगर अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। 

    comedy show banner
    comedy show banner