Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shakira: टैक्स चोरी मामले में पॉप सिंगर शकीरा की बढ़ीं मुश्किलें, जुर्माने सहित इतने साल की हो सकती है जेल

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:23 PM (IST)

    Shakira स्पेनिश कर चोरी मामले में कोलंबियाई पॉप सिंगर शकीरा फंसती चली जा रही हैं। अब एक अदालत ने धोखाधड़ी के आरोप के खिलाफ गायिका पर मुकदमे की मंजूरी दे दी है। अभियोजकों ने गायिका पर टैक्स का भुगतान ना करने और डिपार्टमेंट को धोखा देने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    Pop singer Shakira troubles increased in tax evasion case

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोलंबियाई पॉप स्टार शकीरा की स्पेनिश कर चोरी मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्पेन की एक अदालत ने मंगलवार को कर धोखाधड़ी के आरोप में गायिका के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक स्पैनिश अभियोजकों ने साल 2018 में गायिका पर 2012 और 2014 के बीच अर्जित की कमाई पर करों में 14.5 मिलियन यूरो($ 14.7मिलियन) टैक्स का भुगतान न करने और टैक्स डिपार्टमेंट को धोखा देने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शकीरा को दोषी पाए जाने पर अभियोजक आठ साल की जेल और भारी जुर्माने की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे ऐसा अपराध ना हो।  

    आरोपों का किया खंडन

    समाचार एजेंसी (एपी) की खबरे के अनुसार, इन आरोपों पर अपने वकीलों के हवाले से सफाई देते हुए शकीरा ने एक बयान जारी किया है और किसी भी गलत काम करने के बारे में इनकार किया है और मुकदमे से बचने के लिए एक अधिकारी से समझौते की भी पेशकश से इनकार किया है।  गायिका की पीआर ने कहा, उन्होंने पहली सभी करों को चुका दिया है, जो उनपर बाकी थे और 3 मिलियन यूरो (2.8 मिलियन डॉलर) जो ब्याज है।

    धोखाधड़ी समेत 6 मामले होंगे दर्ज

     

    वहीं, बार्सिलोना के एस्प्लग्यूज डी लोब्रेगेट शहर में स्थित अदालत ने कहा है कि शकीरा को टैक्स धोखाधड़ी के छह मामलों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि अभी इस मामले में कोर्ट ने औपचारिक रेफरल की घोषणा नहीं की है और ना ही ट्रायल की तारीख निर्धारित की हैं।

    निवास स्थान से जुड़ा है मामला

    जानकारी के अनुसार, ये सारा मामला गायिका के साल 2012-14 के दौरान उनके निवास स्थान पर रहने पर टिका है। वहीं, अभियोजकों ने ये भी आरोप लगाया है कि गायिक साल 2011 में स्पेन चली गई थीं, क्योंकि तब उन्होंने बार्सिलोना के फुटबॉल खिलाड़ी जेरार्ड पिक को डेट करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्होंने साल 2015 तक बहामास में अपना आधिकारिक निवास स्थान बनाए रखा था।

    आपको बता दें कि दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे से 11 सालों बाद अलग होने का फैसला कर अपना रिश्ता खत्म कर दिया है। दोनों के दो बच्चे भी हैं।  

    फुटबॉल खिलाड़ी को भी लग चुकी है फटकार

    बता दें कि स्पेन टैक्स ना चुके वालों के खिलाफ बेहद सख्त रुख रखता है, पिछले एक दशक में स्पेन की एक अदालत ने फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी कर का पूरा भुगतान न करने के चलते फटकार लगाई थी।  

    शकीरा अपने गाने हिप्स डोंट लाई, व्हेनएवर, वाका वाका और बैली डांस के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: आशा भोसले के बाद आशा पारेख, दो दशक बाद किसी महिला को मिलेगा ये सम्मान