Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे होती है हॉरर फिल्मों की शूटिंग? Shaitaan के BTS वीडियो में आसानी से देखें एक-एक सीन

    Shaitaan फिल्म की चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। अजय देवगन आर माधवन और ज्योतिका की इस सुपरनेचुलर हॉरर थ्रिलर इस समय सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है। इस लेख में हम आपको शैतान के पर्दे की पीछे की कहानी की बतानी जा रहे हैं जिससे आपको ये जानकारी मिलेगी कि किस तरह से इस फिल्म की शूटिंग को किया गया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 14 Mar 2024 09:17 PM (IST)
    Hero Image
    शैतान का बीटीएस वीडियो आया सामने (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शैतान फिल्म का बोलबाला इस समय हर तरफ जारी है। अजय देवगन, आर माधवन (R Madhavan) और ज्योतिका स्टारर इस हॉरर थ्रिलर मूवी ने डर की एक नई परिभाषा कायम करते हुए सफलता हासिल कर ली है। रिलीज के पहले सप्ताह में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक शैतान (Shaitaan) ने अपना दबदबा कायम रखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मेकर्स की तरफ से शैतान का बीटीएस वीडियो भी जारी कर दिया गया है। जिसके जरिए आप इस फिल्म के पर्दे के पीछे की कहानी की जान पाएंगे। साथ ही आपको ये मालूम पड़ेगा कि आखिरकार किस तरह से शैतान की शूटिंग को किया गया। 

    ऐसे तैयार हुई फिल्म शैतान

    डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी शैतान की शूटिंग की अधिकांश सीन्स की शूटिंग को एक ही लोकेशन पर किया गय है। जिसका अंदाजा आप इसके बीटीएस (BTS) वीडियो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। गुरुवार को जियो स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शैतान का बीटीएस वीडियो रिलीज किया है। 

    इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मेकर्स ने इस फिल्म को शूट किया है। फिल्म का केंद्र बिंदु जानकी बोदीवाला के साथ कैसे हॉरर सीन्स को फिल्माया गया है। दूसरी तरफ अजय देवगन और ज्योतिका ने  शैतान के लिए अपना शत प्रतिशत दिया।

    इसके अलावा आर माधवन शैतान बनने के लिए क्या-क्या तैयारियां की है, वो सब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा। इस समय फिल्म में आर माधवन की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। नेगेटिव रोल में उन्होंने अपनी पूरी छाप छोड़ी है। 

    बॉक्स ऑफिस पर शैतान का राज

    आज शैतान की रिलीज को पहला सप्ताह पूरा हो रहा है। इससे पहले रिलीज के 6 दिन में इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर राज किया है। अब तक अजय देवगन की ये हॉरर थ्रिलर 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। 

    ये भी पढ़ें- Horror TV Show: शर्त लगा लो! अकेले बैठकर नहीं देख पाओगे ये हॉरर टीवी शो, डर से आज भी कांप उठेगी रूह