शाहरुख़ खान इन मामलों में अब भी हैं ओल्ड स्कूल, जानें क्या है उनका न्यू ईयर रिजोल्यूशन
शाहरुख़ ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं व्यवस्थित हो सकता हूं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाहरुख़ खान को देख कर शायद उनके फैन्स यही अनुमान लगाते होंगे कि शाहरुख़ खुद इतने टेक्नो सेवी हैं। देश दुनिया की तमाम बातों से वह हमेशा रूबरू रहते हैं तो निजी जिंदगी में भी वह कम्यूनिकेशन के लिए हाई टेक्नो चीजों का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन शाहरुख़ ने स्टार प्लस के शो टेड टॉक्स इंडिया की नयी सोच में कई राज खोले हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मामलों में शाहरुख़ को ओल्ड स्कूल कहलाना ही पसंद हैं। दरअसल, शाहरुख़ खान को लोगों से संपर्क करने के लिए नये तरीकों की बजाय पुराने तरीके ज्यादा पसंद आते हैं। शाहरुख़ ने खुद इस शो के दौरान स्वीकारा है कि मैं सोशल एप्स पर ज्यादा चीजें नहीं डालता हूं। मुझे अभी भी पुराने तरीके पसंद हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके बच्चे उनके पास आते हैं और नयी तकनीकों के बारे में बताते हैं। भले ही उन्हें नयी-नयी चीजों से अपडेट रहना पसंद है, फिर भी उन्हें पुराने तरीके ही अच्छे लगते हैं। इसी दौरान शाहरुख़ ने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें इमेल से अधिक चिट्ठियां लिखना पसंद है और वह किसी दौर में खूब चिट्ठियां लिखा करते थे। फिर उन्हें अब भी इंस्टाग्राम और बाकी सोशल एप्स की जगह इमेल से अधिक प्यार है।
यह भी पढ़ें: जरीन खान को भूतों से लगता है डर, यह टोटका अपनाती हैं
न्यू ईयर में इन बातों को लेकर गांठ बांधी है शाहरुख़ ने
शाहरुख़ खान अमूमन वक्त पर न आने के लिए बदनाम हैं। लेकिन पिछले दिनों जो भी इवेंट्स हो रहे हैं, जितने भी इवेंट्स हुए हैं, शाहरुख़ बिल्कुल वक्त पर पहुंच रहे हैं और मीडिया उन्हें वक्त को लेकर पाबंद होते देख कर हैरान है। ऐसे में शाहरुख़ ने खुद ही खुलासा कर दिया है कि उन्होंने न्यू ईयर रिजॉल्यूशन ले लिया है कि अब वह कोशिश करेंगे कि वक्त पर सभी जगहों पर पहुंचें। शाहरुख़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में एक दिन में अगर अधिक इवेंट्स भी हो रहे हैं तो वह बिल्कुल वक्त पर पहुंच जा रहे हैं। शाहरुख़ ने कहा है कि मैं खुद को बदलने की कोशिश कर रहा हूं। मैं वक्त पर सोने की कोशिश कर रहा हूं। मैं स्मोकिंग रिडयूस करने की सोच रहा हूं। मैं शूट पर वक्त से पहुंचने की कोशिश में लगा हूं। शाहरुख़ ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें अपनी बेटी को एक कोर्स के लिए लेकर जाना था। वह वहां 2 बजे की जगह 1.45 में ही पहुंच गये थे। शाहरुख़ ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं व्यवस्थित हो सकता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।