Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maldives Diary: वेकेशन में दिखा Shahrukh Khan, Suhana और Abram का मस्ती भरा अंदाज

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Fri, 02 Aug 2019 01:12 PM (IST)

    शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हुए हैं जहां से उनकी लगातार मस्तीभरी फोटोज और वीडियोज़ सामनें आ रही हैं।

    Maldives Diary: वेकेशन में दिखा Shahrukh Khan, Suhana और Abram का मस्ती भरा अंदाज

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपने परिवार के साथ अपनी मालदीव वेकेशऩ एंज़ॉय कर रहे हैं। इस बीच उनकी कई सारी फोटोज और वीडियोज़ सामने आ रही हैं, जिनमें बच्चों के साथ उनका मस्ती भरा अंदाज़ नज़र आ रहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम मालदीव के बीच पर मस्ती कर रहे हैं और पापा शाहरुख हाथ में कैमरा लिए सबकी वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि सुहाना पानी में एंटर कर रही हैं और अबराम पानी में कूद-कूद कर मस्ती कर रहे हैं। हमेशा कैमरों के सामने रहने वाले शाहरुख खुद इस फैमिली टाइम को कैप्चर कर रहे हैं। इस वीडियों में सुहाना का बीच लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #familyfun #familytime #familygoals #vacation🌴 #shahrukhkhan Enjoying With #Kids #AryanKhan, #Suhanakhan #Abram In #Maldives #Beach Few Days Ago Follow US @moviezadda Hit ❤ For This Pic

    A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on

    कुछ दिनों पहले इस वेकेशऩ की एक और वीडियो सामने आई थी जिसमें शाहरुख अपने छोटे नवाबजादें अबराम के साथ समुंद्र में जेट स्की राइड का लुत्फ उठा रहे थे।

    यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan ने 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था मन्नत, अब 200 करोड़ का

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #FamilyFun #familyvacation #maldivesislands #kidsfun #ShahRukhKhan #SRK❤ Enjoying #Jetsky Ride With #AbRamKhan In #Maldives #Beach Few Days Ago Follow US @moviezadda Hit ❤ For This Pic

    A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on

    जब शाहरुख मालदीव पहुचें थे तो उनकी वेकेशऩ की सबसे पहली वीडियो सामने आई थी जिसमें आर्यन और अबराम की क्यूट नोंक झोंक देखने को मिल रही है। इसमें आर्यन अपने छोटे भाई अबराम को पानी में उठा कर फैंकने की एक्टिंग कर रहे है। शाहरुख की फैमिली वेकेशऩ डायरी देख कर जाहिर है कि शाहरुख एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #FamilyGoals #FamilyTime #FamilyFun #VacationDays #ShahRukhKhan Spotted With Is #Family 👪 Arrives In #Maldives For #Holiday Few Days Ago Follow US @moviezadda Hit ❤ For This Pic

    A post shared by Moviez Adda (@moviezadda) on

    वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शाहरुख फिल्म ‘ज़ीरो’ में नज़र आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया था मगर इसमें शाहरुख की एक्टिंग की खूब सराहना की गई थी। फिलहाल शाहरुख ने कोई भी फिल्म साईन नहीं की है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप