सलमान खान के सामने झुक सकते हैं शाहरुख खान, सता रहा ये डर!
ऐसा लगता है कि शाहरुख खान डर रहे हैं! वो सलमान खान से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करने के मूड में नहीं हैं। इसलिए शाहरुख का कहना है कि ये तर्कसंगत नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट की फिल्मों का टकराव हो।
मुंबई। इस ईद के मौके पर शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान खान की 'सुल्तान' एक ही दिन रिलीज होने जा रही हैं। अगर ऐसा होता है, तो यकीनन एक फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि अभी तक कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था, लेकिन अब शाहरुख सुर कुछ नरम होते सुनाई दे रहे हैं।
ऐसा लगता है कि शाहरुख खान डर रहे हैं! वो सलमान खान से बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करने के मूड में नहीं हैं। इसलिए शाहरुख का कहना है कि ये तर्कसंगत नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट की फिल्मों का टकराव हो। अच्छा ये रहेगा कि फिल्मों की डेट को आगे-पीछे किया जाए, ताकि ये एक-दूसरे के बिजनेस को प्रभावित ना करें।
शाहरुख खान ने अपने बच्चों आर्यन-सुहाना के बारे में किया ये खुलासा
जब शाहरुख से 'रईस' और 'सुल्तान' के बॉक्स ऑफिस टकराव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'देखिए, अच्छा यही रहेगा कि डेट में बदलाव हो जाए। हम इस पर काम कर रहे हैं, ताकि दोनों फिल्मों का बिजनेस प्रभावित ना हो। मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि ऐसा हो, क्योंकि इससे दोनों फिल्मों का फर्क पड़ेगा।'
शाहरुख ने बताया कि इस बारे में उनकी आदित्य चोपड़ा से बात हो रही है, जो 'सुल्तान' के प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने बताया, 'आदी(आदित्य चोपड़ा) मेरे परिवार के सदस्य की तरह है, फरहान अख्तर (शाहरुख की 'रईस' के प्रोड्यूसर) से भी मेरे कुछ ऐसे ही रिश्ते हैं। मैं पूरे सम्मान के साथ आदी और सलमान से बात करूंगा। मैंने इस बारे में फरहान से भी बात की है। अगर हम दोनों में से किसी एक फिल्म की डेट चेंज कर सकें।'
पॉर्न फिल्में, एक्टिंग और अब इस फील्ड में कूदीं सनी लियोन
बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली की फिल्में 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं। इससे 'दिलवाले' को काफी नुकसान हुआ था। शायद अब भी शाहरुख को यही डर सता रहा है कि कहीं 'सुल्तान' भी 'रईस' पर भारी ना पड़ जाए। अब देखते हैं कि शाहरुख पीछे हटते हैं या सलमान? हालांकि शाहरुख के झुकने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।