'डियर जिंदगी' में शाहरुख खान के रोल पर चली थी कैंची
शाहरुख खान के प्रशंसको को ये खबर निराश कर सकती है कि फिल्म 'डियर जिंदगी' में उनके रोल पर फिल्ममेकर ने कैंची चला दी है।
नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज हुआ शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंंदगी' अपने दूसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन ये खबर शाहरुख के फैंस को निराश कर सकती है कि फिल्मेकर ने फिल्म में उनके रोल पर कैंची चला दी है।
सोशल मीडिया पर उड़ रहे मजाक पर बोलीं वाणी कहा सर्जरी कराने के पैसे नहीं
जी हां एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया, 'फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में मैं था लेकिन मेकर्स ने इस सीन को काट दिया। मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने सही किया है मैं उस सीन में काफी लंबे समय तक के लिए था। मैं किसी फिल्म के लिए कोई सवाल नहीं करता। मैं फिल्म में एक एक्टर की तरह हिस्सा बनना चाहता हूं और इसी मे मैं खुश हूं।'
युवराव-हेजल की शादी में जहीर खान ने थामा इस अभिनेत्री का हाथ
बता दें 'डियर जिंदगी' 25 नवंबर को रिलीज हुई है। पहले ही दिन फिल्म ने 8.75 करोड़ रूपए की कमाई की, दस दिनों में इस फिल्म ने 57.10 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। ये शाहरुख की इस समय की सबसे कम बजट वाली फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।