Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Photo: Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan की डांस प्रेक्टिस करते फोटो हुई वायरल

    शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी पुरानी कॉलेज का तस्वीरों के कारण इन दिनों में सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं ।

    By Ifat QureshiEdited By: Updated: Sat, 03 Aug 2019 01:24 PM (IST)
    Viral Photo: Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan की डांस प्रेक्टिस करते फोटो हुई वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के स्टार किड्स आए दिन कभी अपनी फोटो के लिए तो कभी अपने कपड़ों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में सुहाना खान के फैनक्लब ने उनके कॉलेज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि सुहाना ने लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हैं। ये तस्वीरें उनके कॉलेज के दिनों की हैं जिनमें सुहाना खान अपने को-स्टूडेंट्स के साथ डांस प्रेक्टिस करती नज़र आ रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Suee rehearsal for new drama ❤ #uninvitedguests #Suhanakhan

    A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

    एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें सुहाना टोपी पहने हुए दीवार से टिक कर खड़ी हुई हैं, ये तस्वीर उस समय की है जब सुहाना अपने कॉलेज में होने वाले एक प्ले की प्रेक्टिस कर रही थीं।

     

    शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इंटरनेट का सेंसेशन बन चुकी हैं। सोशल मीडिया में सुहाना खान की फैनफॉलोविंग काफी ज्यादा है। आए दिन सुहाना कि तस्वीरें हर तरफ छाई रहती हैं। फैंस चाहते हैं कि जल्द ही सुहाना अपना एक्टिंग डेब्यू कर फिल्मों में नज़र आए, लेकिन अब तक सुहाना का ऐसा कोई प्लान नही है।

    यह भी पढ़ें : Maldives Diary: वेकेशन में दिखा Shahrukh Khan, Suhana और Abram का मस्ती भरा अंदाज

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hottie girl Suee bebe 🔥💕 Happy Saturday night 🔥 #suhanakhan

    A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

    अपने ग्रेजुएशऩ के बाद से ही सुहाना अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं हाल ही में पूरी फैमिली एक साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिताने के लिए गई हुई है जहां से उनकी लगातार फोटोज और वीडियो आ रही हैं। शाहरुख और सुहाना खान की मालदीव से एक फोटो सामने आई है जिसमें दोनों किसी चीज़ को बहुत ध्यान से देख रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    another pic in Maldives ❤️

    A post shared by Suhana Khan (@suhanakhon2) on

    शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ के बाद अब तक उन्होने कोई फिल्म साईन नही की है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप