सलमान खान का बर्थ डे तो शाहरुख़ महीनों मना सकते हैं...
शाहरुख़ से जब यह जानने की कोशिश की गयी कि वह तोहफे में सलमान खान को क्या देने वाले हैं तो इस पर शाहरुख़ ने मस्ती में सवाल को टालते हुए कहा कि सबकुछ यहां तो नहीं बता सकता।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाहरुख़ खान और सलमान खान में अब पक्की वाली दोस्ती हो गयी है। ऐसे में यह तय था कि शाहरुख़ खान सलमान खान के 52 वें जन्मदिन पर उनके पनवेल फार्म हाउस पर जरूर शामिल होंगे। लेकिन शाहरुख़ खान ने एक इवेंट के दौरान ही सलमान खान को विश किया और बताया कि उनकी काफी चाहत थी कि वह सलमान की पार्टी में शामिल हों।
लेकिन उनके बेटे और बेटी आये हुए हैं। इसलिए वह पनवेल वाली पार्टी में तो शामिल नहीं हो रहे हैं। लेकिन शाहरुख ने वादा किया है कि सलमान जब मुंबई लौटेंगे तो वह दोबारा पार्टी करेंगे. शाहरुख खान ने तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचार हजार कह कर सलमान को विस करते हुए कहा कि सलमान खान का जन्मदिन मैं कई महीनों तक मना सकता हूं। इसलिए वह जब भी लौटेगा। हम इसे सेलिब्रेट करेंगे. सलमान खान और शाहरुख खान ने अब तक कई फिल्मों में साथ काम किया है। करन अर्जुन, कछ कुछ होता है, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में वे साथ नजर आये हैं. शाहरुख ने टयूबलाइट में जहां कैमियो किया है. वही सलमान आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख के लिए कैमियो करने वाले हैं। दोनों में बीच में लंबे समय तक बातचीत बंद थी. लेकिन फिर से दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी है।
यह भी पढ़ें: विरुष्का रिस्पेशन में जब शाहरुख़ ने अनुष्का से कहा जब तक हैं खान... रणबीर के भी दिल का ब्रेकअप
हालांकि शाहरुख़ से जब यह जानने की कोशिश की गयी कि वह तोहफे में सलमान खान को क्या देने वाले हैं तो इस पर शाहरुख़ ने मस्ती में सवाल को टालते हुए कहा कि सबकुछ यहां तो नहीं बता सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।