शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की O' Romeo का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, रिलीज डेट भी बदली
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर ओ रोमियो (O Romeo) नामक एक्शन म्यूजिकल फिल्म लेकर आ रही है। फिल्म पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया है। साल 2009 में आई कमीने (Kaminey), 2014 में आई हैदर (Haider) और 2017 में आई रंगून (Rangoon) इनमें से एक हैं। (2017) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी एक बार फिर से एक और एक्शन म्यूजिकल फिल्म लेकर आ रहे हैं।
टल गई फिल्म की रिलीज डेट
इस फिल्म का टाइटल है 'ओ' रोमियो' (O' Romeo)। 14 सितंबर को निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल के साथ-साथ इसकी पहली झलक और रिलीज डेट भी शेयर की। ओ' रोमियो पहले 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की अपकमिंग फिल्म में फिर दिखेगी 'लैला-मजनू' की जोड़ी, सीक्रेट रखा इस एक्टर का नाम!
मेकर्स ने जारी किया फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर
14 सितंबर को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओ' रोमियो' से शाहिद कपूर का पहला लुक जारी किया। यह फिल्म अब 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में शाहिद कपूर ने एक बड़ा सा हैट लगाया हुआ है और इससे उनका पूरा चेहरा छुपा हुआ है। उनका लुक पूरा का पूरा हुबहू रोमियो जैसा लग रहा है। नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी अभिनीत "ओ' रोमियो" एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसकी शूटिंग खूबसूरत जगहों पर की गई है। शाहिद ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। उनके अलावा फिल्म में फरीदा जलाल, रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी भी नजर आएंगे।
शाहिद ने पहले दिया था हिंट
इससे पहले 31 अगस्त को शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दोनों किसी बात पर गहन चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, "ये खत्म हुआ। इस खास शख्स विशाल भारद्वाज के साथ मेरा चौथा कोलैबोरेशन। एक्साइटमेंट का लेवल चार्ट से बाहर है। इस सीक्रेट फिल्म का टाइटल बहुत जल्द अनाउंस किया जाएगा। हमेशा की तरह यह मेरे लिए एक नई दुनिया और एक अलग तरह का किरदार है। तीसरी बार एक टाइटल का हिस्सा बनूंगा। मैं कमीने में से एक हूं, मैं हैदर हूं और अब मैं हूं...।"
यह भी पढ़ें- 'तुम मुझे पूरा करती हो...', Shahid Kapoor ने बीवी Mira Rajput के जन्मदिन पर किया शेयर किया रोमांटिक पोस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।