Happy Birthday Mira Rajput: दिल छू लेगा मीरा राजपूत के लिए शाहिद कपूर का पोस्ट, मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल्स में से एक है। आज मिसेज कपूर अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे पर शाहिद कपूर ने बहुत ही प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है जो दिल को छू देने वाला है।

नई दिल्ली, जेएनएन। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की गिनती इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में होती है। मीरा भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन स्टार वाइफ होने के चलते उनकी लोकप्रियता किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं है। उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों के बीच अपनी अलग पहचान भी बना ली है। अक्सर ही उन्हें बी टाउन पार्टीज में देखा जाता है। आज मीरा राजपूत अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। फैंस से लेकर इंडस्ट्री तक के लोग उन्हें विश कर रहे हैं। लेकिन, सबसे खास अंदाज में विश किया है पति शाहिद कपूर ने। उनका क्यूट सा प्यारा सा पोस्ट दिल खुश कर देने वाला है।
दिलकश अंदाज में पत्नी को शाहिद ने किया विश
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहिद ने पत्नी मीरा के साथ डांस की एक फोटो शेयर की है। तस्वीर साझा करते हुए शाहिद लिखते हैं, 'हैप्पी बर्थडे माय लव...चेहरे पर मुस्कुराहट और हाथों में हाथ लिए जिंदगी के उतार-चढ़ाव में भी ऐसे ही स्माइल करते रहें।' इस पर मीरा राजपूत ने रिप्लाई में 'आई लव यू फॉरेवर' कहा है। शाहिद का यह पोस्ट और मीरा का जवाब फैंस का दिल जीत रहा है। वहीं, शाहिद के पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा और राशि खन्ना ने भी मीरा को विश किया है।
13 साल का एज गैप के बाद भी है अच्छी बॉन्डिंग
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के लिए अपना प्यार जताने से पीछे नहीं हटते। सोशल मीडिया पर कई फोटो उन्होंने मीरा राजपूत के साथ शेयर करते हुए उनके लिए अपने प्यार को दर्शाया है। हालांकि, दोनों के बीच 13 साल का एज गैप है। लेकिन, दोनों की बॉन्डिंग इतनी अच्छी है कि उनके बीच का गैप पता ही नहीं चलता। शाहिद और मीरा की शादी 7 जुलाई, 2015 को पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी। इनके मिशा और जैन नाम के क्यूट बच्चे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।