Happy Birthday Mira Rajput: जब दोस्तों को लेकर शाहिद के सामने मीरा ने किया था यह खुलासा, हैरान रह गए थे एक्टर
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने स्टेटमेंट्स को लेकर अक्सर लाइमलेट में बनी रहती हैं। आज यानी 7 सितंबर को उनका जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर उनका इंडस्ट्री में दोस्ती कल्चर और यहां के दोस्तों को लेकर स्टेटमेंट वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के हैंडसम मैन और बेहतरीन अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, कपूर नई पोस्ट और नए स्टेटमेंट्स से फैंस को सरप्राइज करना नहीं भूलतीं। किसी इंटरव्यू में भी मीरा की फ्रैंक पर्सनालिटी नजर आती है, वह खुलकर अपनी बात कहती हैं। कहने को तो मीरा और शाहिद के बीच 13 साल का एज गैप है लेकिन, दोनों की जोड़ी फैंस और क्रिटिक्स के बीच हिट है। सोशल मीडिया पर मिसेज कपूर अक्सर शाहिद के साथ फोटो और रील शेयर करती रहती हैं। आज वह अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं।
मीरा के जन्मदिन पर शाहिद के साथ उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड और यहां से दोस्ती कल्चर को बयां कर रही हैं। 2018 के इंटरव्यू में मीरा ने बॉलीवुड की अधिकतर दोस्ती को फेक बताया था।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर्स की दोस्ती पर किया था कमेंट
चैट शो बीएफएफ विद वोग के एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने इस बात का खुलासा किया है कि बॉलीवुड की अधिकतर दोस्ती दिखावा होती है। सेलेब्स रियल लाइफ फ्रेंड्स से ज्यादा, रील लाइफ फ्रेंड्स होते हैं। वे इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हैं, फोटो शेयर करते हैं, लेकिन वह सिर्फ इंस्टा फ्रेंड्स होते हैं।
शाहिद को बताया सबसे बोरिंग पर्सन
उसी इंटरव्यू में जब मीरा से पूछा कि उनके अनुसार सेलेब्स की पार्टी में सबसे बोरिंग इंसान कौन है, तो उन्होंने झट से शाहिद कपूर का नाम ले लिया। हालांकि, यह बात मजाक में कही गई थी लेकिन, मीरा का यह अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आया।
खूबसूरती और फिटनेस में देती हैं कई एक्ट्रेस को मात
मीरा राजपूत फिटनेस एंथुसिएस्ट हैं। हालांकि, वह फिल्में नहीं करतीं लेकिन अपने आप को मेंटेन जरूर करती हैं। उनकी खूबसूरती और फिटनेस आज की जनरेशन की किसी अदाकारा से कम नहीं है।
View this post on Instagram
उन्होंने कई प्लेटफार्म्स पर फ्लॉलेस स्किन के टिप्स भी शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें: Brahmastra: मौनी रॉय से लड़ेंगे रणबीर कपूर, ब्रह्मा बनकर अमिताभ बताएंगे कैसे जीतना है ब्रह्मास्त्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।